अजमेर, 27 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह के अन्तर्गत सोमवार 28 मार्च को सायं 5.30 बजे संभाग स्तरीय मशाल दौड़ का आयोजन अजमेर शहर के विविध स्थानों से जिलेवार किया जाएगा।
संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना ने बताया कि संभाग स्तरीय मशाल दौड़ में अजमेर, नागौर, टोंक एवं भीलवाड़ा जिलों के एथेलेटिक, खिलाड़ी एवं अधिकारी भाग लेंगे। अजमेर जिले की मशाल दौड़ नया बाजार मैगजीन, भीलवाड़ा जिले की गांधी भवन चैराहा, नागौर जिले की आनासागर चासैपाटी तथा टोंक जिले की मशाल दौड़ पुलिस लाईन चैराहा से आरम्भ होकर पटेल मैदान में सम्पन्न होगी। पटेल स्टेडियम में जिलों से आए लोकप्रिय कला जत्थे, कलाकार एवं संास्कृतिक मण्डलिया अपनी कला का प्रदर्शन भी करेंगी।