छोट-छोट बच्चों ने सिन्धी भाषा में गायन व नृत्य प्रस्तुत किया

झूलेलाल जयन्ती महोत्सव का छठा दिन
cc1 (2)cc1 (3)अजमेर 28 मार्च। पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में चेटीचण्ड महापर्व के अवसर पर महोत्सव के छठे दिन आयोजित गायन व नृत्य चटाभेेटी की संयोजक स्वामी सर्वानन्द विद्यालय की दादी रूक्मणी ने बताया कि प्रतियोगिता में सभी स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। छोटे-छोटे बच्चों ने सिंधी भाषा में गायन व नृत्य प्रस्तुत किया। समन्वयक कंवल प्रकाश ने बताया कि पूरे देश में सिर्फ अजमेंर में ही 22 दिवसीय चेटीचण्ड महापर्व मनाया जा रहा है, जिसमें पूरे शहर की पंचायतों, स्कूला,ें सामाजिक समितियों के सहयोग से यह कार्य सम्भव हो पा रहा है। इन प्रतियोगिताओं में एकल नृत्य में प्रथम स्थान पर हर्षा डालानी, द्वितीय स्थान पर चंचल रामनानी, तृतीय स्थान पर अमित हरवानी स्वामी सर्वानन्द विद्यालय से व समूह नृत्य में प्रथम स्थान पर आरती टहिल्यानी संत कंवरराम स्कूल, मनीषा रूपवानी द्वितीय स्थान पर हरी सुंदर स्कूल व तृतीय स्थान पर हर्षा डालानी सर्वानंद स्कूल से तथा गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कंचन दरियानी संत कंवरराम स्कूल से, द्वितीय स्थान पर नेहा करनानी हरी सुंदर स्कूल से व तृतीय स्थान पर रेशमा चेलानी संत कंवरराम स्कूल से और कविता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कुसुम सचदानंदानी सर्वानंद स्कूल से, वंशिका डालानी द्वितीय स्थान पर सर्वानन्द स्कूल से तथा भाविका नवलानी हरीसुंदर पब्लिक स्कूल की तृतीय स्थान पर रही। इन प्रतियोगिताओं के निर्णायक भगवान कलवाणी, देवीदास दीवाना तथा गोविन्द मनवाणी ने थे। इस अवसर पर मंच संचालन दादी रूक्मणी ने किया। विजेताओं को 31 मार्च को सांय 6 बजे अजमेर सिंधु रत्न सम्मान के साथ स्वामी कॉम्पलेक्स पर सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर वर्षा सावलानी, पूजा मिरानी, आरती शर्मा, रेखा रामचन्दानी, मंजीत कौर, भावना महेश, मुकेश शर्मा, हेमी चोचवाणी, भारती बच्चानी, कंवल प्रकाश तथा किशन गुरबानी उपस्थित थे।

29 मार्च को होने वाले कार्यक्रम
महोत्सव के सातवें दिन आयोजित झूलेलाल बनो प्रतियोगिता की संयोजक संत कंवरराम विद्यालय की सरस्वती मूरजाणी ने बताया कि 29 मार्च को प्रातः 8ः30 बजे सन्त कंवरराम विद्यालय आशागंज रोड में झूलेलाल बनो प्रतियोगिता में सिंधी समाज के कोई भी रूप संत कंवरराम, महाराजा दहारसेन, शहीद हेमू कालाणी व झूलेलाल बनकर कोई भी विद्यालय का विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकता है। इसी दिन आयोजित होली मिलन समारोह के संयोजक अजयनगर सिन्धी समाज के कन्हैयालाल जेठानी ने बताया कि समारोह सांय 6 बजे से ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम हिल टॉप कॉलोनी में रखा गया है।

कंवल प्रकाश किशनानी
मो. 9829070059

error: Content is protected !!