बी.एस.टी.सी. 2016 के लिए अब तक 4 लाख आवेदन

31 मार्च है फीस जमा करवाने की अंतिम तिथी
mds 450बी.एस.टी.सी. समन्वयक प्रो. बी.पी. सारस्वत ने बताया है कि अभ्यर्थियों का बी.एस.टी.सी. कोर्स हेतु अभी तक लगभग 4 लाख अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन हेतु रजिस्ट्रेशन करवाया जा चुका है जबकि अभी अंतिम तिथि में दो दिन शेष बचे हैं। होली के बाद से ही प्रतिदिन लगभग 50 हजार अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया जा रहा है।
प्रो. सारस्वत ने बताया कि बी.एस.टी.सी. कोर्स के प्रति अभ्यर्थियों के रूझान को देखते हुए इस वर्ष चार से साढ़े चार लाख आवेदन प्राप्त होने का अनुमान है। अभ्यर्थी बी.एस.टी.सी. कोर्स हेतु दिनांक 31 मार्च 2016 तक अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर परीक्षा शुल्क ई-मित्र के माध्यम से जमा करवा सकते हैं। तथा रजिस्टर्ड अभ्यर्थी 2 अप्रेल 2016 तक अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं।
प्रो. सारस्वत ने बताया कि बी.एस.टी.सी. कोर्स करने के इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथी का इन्तजार किये बिना शीघ्रातीशीघ्र अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर आवेदन पत्र प्रस्तुत करें ताकि अंतिम दिनों में सर्वर पर लोड नहीं पड़े तथा अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
अभ्यर्थी बी.एस.टी.सी. संस्कृत अथवा बी.एस.टी.सी. सामान्य परीक्षा हेतु 350/- परीक्षा शुल्क ई-मित्र के माध्यम से जमा करवा सकेंगे। तथा जो अभ्यर्थी बी.एस.टी.सी. (संस्कृत/सामान्य) दोनों पाठ्यक्रमों हेतु आवेदन करेंगे उन्हें परीक्षा शुल्क 450/- जमा करवाना होगा।
प्रो. सारस्वत ने बताया कि अभ्यर्थियों को ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसलिये हैल्पलाईन की भी व्यवस्था की गई है जो दूरभाष पर अभ्यर्थियों की समस्याओं का समाधान करेगी। अभ्यर्थी 7340610702 7340610703 हैल्प लाईन नं. पर फोन करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। यदि फिर भी उन्हें कोई परेशानी हो तो वे बी.एस.टी.सी. कार्यालय के दूरभाष सं. 0145-2787083 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

प्रो. बी.पी. सारस्वत
समन्वयक बी.एस.टी.सी. 2016

error: Content is protected !!