“द ट्री हाऊस स्कूल” मे मंगलवार को अंबेडकर जयंती मनाई गयी

IMG_6262देशभर में गुरुवार 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयंती मनाई जाएगी। अगले दो दिन तक राजकीय अवकाश होने के कारण “द ट्री हाऊस स्कूल” मे मंगलवार को अंबेडकर जयंती मनाई गयी।
केंद्र प्रमुख श्रीमति ऋतु अग्रवाल ने बताया कि:-
डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर युगपुरुष थे, जो करोड़ों भारतीयों के दिलोदिमाग में रहते हैं। सामाजिक न्याय के प्रति उनका बेजोड़ संकल्प और दृढ़ प्रतिबद्धता उनके जीवन की विशेषता रही है। उन्होंने प्रसिद्ध अधिवक्ता, शिक्षाविद, लेखक और बुद्धिजीवी के रूप में ख्याति अर्जित की और हमेशा अपने दिल की बात कही। हमारे देश के संविधान के निर्माण में अम्बेडकर के योगदान को कौन भूल सकता है? उन्होंने देश की अथक और स्वार्थरहित सेवा की है। आइए हम भारत को डॉ.अम्बेडकर के सपनों का देश बनाने के लिए खुद को समर्पित करने की सौगंध लें जिस पर उन्हें गर्व हो।’
विदध्यालय मे नन्हें मुन्ने बच्चो को अंबेडकर साहब कि जानकारी दी गयी तथा बच्चो ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करके उनको याद किया।

Centre Head :
Ritu Agrawal

error: Content is protected !!