राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (मुख्य) प्रतियोगी परीक्षा 2013 शांतिपूर्व सम्पन्न

काॅलेज व्याख्याता परीक्षा 21 जून से 9 जुलाई तक: स्कूल व्याख्याता परीक्षा 17 से 28 जुलाई 2016 के मध्य होगी

राजस्थान लोक सेवा आयोग  अध्यक्ष डाॅ. ललित के. पंवार पत्राकारों से बातचीत करते हुए। पास में बैठे हैं आयोग के सदस्यगण।
राजस्थान लोक सेवा आयोग अध्यक्ष डाॅ. ललित के. पंवार पत्राकारों से बातचीत करते हुए। पास में बैठे हैं आयोग के सदस्यगण।
अजमेर, 12 अप्रेल। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (मुख्य) प्रतियोगी परीक्षा-2013 आज शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गई । इस परीक्षा में लगभग 80 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। राज्य के सभी 7 सम्भागीय मुख्यालयों पर आयोजित इस परीक्षा में कहीं से किसी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई। इस परीक्षा में 30 हजार 313 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।
आयोग के अध्यक्ष डाॅ. ललित के.पंवार ने आज यह जानकारी देते हुए उक्त परीक्षा के शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने में सहयोग देने के लिए राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया और सभी सम्भागीय मुख्यालयों प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई व्यवस्था एवं इंतजामों की भी सराहना की।
डाॅ. पंवार ने बताया कि आयोग द्वारा काॅलेज व्याख्याता के लिए आॅन लाईन परीक्षा अब 21 जून से 9 जुलाई 2016 तक आयोजित होगी, इसका विषयवार नया कार्यक्रम जारी किया जा रहा है। 1248 पदों के लिये आयोजित इस परीक्षा का सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्रा परीक्षा 24 अपे्रल 2016 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी। इसके प्रवेश पत्रा आज से जारी किये जा रहे है।
13 हजार 98 स्कूल व्याख्याता हेतु प्रतियोगी परीक्षा 4 जुलाई के स्थान पर 17 जुलाई से 28 जुलाई 2016 के मध्य सम्पन्न होगी।
आयोग के सदस्य सर्वश्री श्याम सुंदर शर्मा, हरि किशन खींचड़, डाॅ. शिव सिंह राठौड़, आयोग के कार्यवाहक सचिव श्री भगवत सिंह राठौड़ ने भी जानकारी दी।

error: Content is protected !!