1-सरवाड थाना पुलिस द्वारा पिछले 24 घण्टो में शान्ति भंग करने के आरोप में दिनांक 16.04.16 को 1मोहम्मद फरीद पुत्र नूर मौहम्मद जाति मुसलमान उम्र 40 साल निवासी नागोला रोड सरवाड थाना सरवाड,जिला अजमेर, 2 छोटुसिंह पुत्र श्री भुरसिंह जाति राजपूत उम्र 46 साल निवासी तिलक स्कूल के पास बोर खेडा थाना बोरखैडा जिला कोटा को धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफतार किया जाकर इस्तगासा पेष किया गया।
2-पुलिस थाना पुष्कर द्वारा दिनांक 16.04.16 को 60 पुलिस एक्ट तहत 2 कार्यवाही की गयी।
3-पुलिस थाना जवाजा द्वारा 510 आईपीसी में 1 कार्यवाही करते हुए श्री महेन्द्र सिह पुत्र पंचम सिह जाति रावत उम्र 42 साल निवासी सरवीना थाना जवाजा जिला अजमेर को गिरफतार किया गया।
4- पुलिस थाना-क्लॉक टावर द्वारा एम.वी. एक्ट में 07 व कार्यवाही की गई।