प्रो. वासुदेव देवनानी ने किया जल स्वावलम्बन में श्रम दान

PROAJMPHOTO(1)PROAJMPHOTO(2)अजमेर, 19 अप्रेल। प्रभारी मंत्राी प्रो. देवनानी एवं जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने मंगलवार को नागेलाव ग्राम पंचायत के माॅडल तालाब की आव पर मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्न के अन्तर्गत श्रम दान किया।
प्रो. देवनानी ने श्रम दान के पश्चात् ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, मीडियाकर्मियों, अधिकारियों, कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि श्रम दान हमारी संस्कृति की परम्परा रही है। जल को जीवन की संज्ञा दी गई है। जल स्वावलम्बन कोई सरकारी योजना नहीं है। यह एक अभियान है। जो जन सहयोग से ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाएगा। ग्रामीणों ने इसे अपने घर का कार्य समझकर किया है, इसका परिणाम यह होगा कि हम आने वाली पीढ़ी को सजला भूमि सौंपेंगे। उन्होंने नागेलाव ग्राम पंचायत के खुले में शौच से मुक्त होने पर समस्त ग्रामवासियों को बधाई दी और आशा जताई की इसी प्रकार सब मिलकर कार्य करेंगे तो सम्पूर्ण जिला खुले में शौच से मुक्त हो जाएगा।
प्रो. देवनानी तथा जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने नागेलाव तालाव पर मशीनरी तथा सामग्री का सहयोग करने वाले भामाशाहों का सम्मान किया। उन्होंने नानकिया तालाब की आव खुदाई के कार्य का निरीक्षण किया। इस कार्य को पूर्ण रूप से जन सहयोग द्वारा सम्पन्न किया गया है। इसके अलावा उन्होंने शिव कुमार, लीला बाई, मुकेश रेगर, हरी, अर्जुन के खेतों पर खडीन निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया।
जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण के अधीक्षण अभियंता श्री शरद गेमावत ने बताया कि भटसूरी के पूर्व सरपंच श्री बलदेव गुर्जर के नेतृत्व में स्थानीय नवयुवक मण्डल ने मोडासागर तालाब पर श्रम दान किया। इसी प्रकार थौरिया ग्राम में बुधवार को मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत श्रम दान किया जाएगा।
इस अवसर पर पीसांगन पंचायत समिति के प्रधान श्री दिलीप पचार, नागेलाव सरंपच श्री प्रहलाद गुर्जर, पगार सरपंच श्री शिव पामड़ा, जसपाल सिंह, गुलाम मुशतफा, पीसांगन उपखण्ड अधिकारी श्री जयप्रकाश नारायण, विकास अधिकारी श्री गौतम राम चैधरी, जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण के अधीशाषी अभियंता श्री डी.डी. गुप्ता तथा सहायक अभियंता कपिल भार्गव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!