सिनैप्स-2016 का औपचारिक शुभारंभ 21 को

आईजी अजमेर रेंज मालिनी अग्रवाल क्रासकंट्री रेस को दिखाएंगी हरी झंडी
JLN Medical College 200416ccअजमेर 20 अप्रेल। जवाहरलाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय, अजमेर के वार्षिक सांस्कृतिक एवं खेल सप्ताह ‘सिनैप्स-2016Ó का औपचारिक शुभारंभ गुरुवार को होगा। अजमेर रेंज की पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल सुबह छह बजे मेडिकल छात्र-छात्राओं की क्रासकंट्री रेस को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना करेंगी। संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीणा सुबह 9 बजे महाविद्यालय के सभागार में होने वाले सांस्कृतिक सप्ताह उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि होंगे। इस बीच बुधवार को पटेल मैदान में खेल-कूद प्रतिस्पर्धाएं आयोजित हुईं। वहीं खेल प्रतिस्पधाओं के दूसरे दिन भी क्रिकेट, बैडमिंटन, शतरंज, कैरम, सतोलिया,खो-खो और बॉस्केटबाल आदि के रोचक मुकाबले हुए।
सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन समिति के मुख्य संयोजक एवं मीडिया प्रवक्ता डॉ. चक्रपाणि मित्तल ने बताया कि बुधवार को खेले गए मैचों में शतरंज की बाजी छात्र वर्ग में जीनू जोन व हितेश के नाम रही वहीं छात्रा वर्ग में शिवानी कुमावत व अनिता चौधरी विजयी रहीं। इस प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. मनोज जैन एवं जीनू जॉन थे। खो-खो में बैच 13 विजेता रहा। यह मैच कैप्टन रमा शर्मा के नेतृत्व में खेला गया था। क्रिकेट में बैच 13 बी व 12 ए सेमीफाइनल में पहुंचे वहीं ग्रुप दो से बैच 13 ए व 14 ए ने सेमीफाइनल में जगह बना ली। इनके फाइनल मुकाबले 22 अप्रेल को होंगे। बॉलीबाल में बैच 11, 14 व 13 ने सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया है। पारम्परिक खेल सतोलिया में बुधवार को रोचक मुकाबला रहा। सतोलिया संयोजक डॉ. पियुष शुक्ला, डॉ. प्रदीप विश्नोई व डॉ. शिवानी जैन ने बताया कि बैच 12 व 14 के बीच हुए मुकाबले में बैच 12 विजयी रहा। गुरुवार को बैच 13 व 15 के बीच मुकाबला होगा। कैरम प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में अंजुम सुनील सिंह प्रथम व शक्ति प्रताप द्वितीय रहे। छात्रा वर्ग में अंतिमा गुप्ता प्रथम व मंजोलिना द्वितीय रहीं। इधर, सुबह 7 बजे से पटेल मैदान में रेस, ऊंची कूद, लम्बी कूद, शोर्ट पुट थ्रो, जैवलिन थ्रो प्रतियोगिताओं में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा रही।
मीडिया प्रवक्ता डॉ. मित्तल ने बताया कि खेल आयोजनों के सुचारू एवं सफल संचालन में छात्र एवं छात्राओं का पूरा सहयोग मिल रहा है। छात्र संघ अध्यक्ष डॉ. भानु प्रकाश बंसल, उपाध्यक्ष डॉ. विकास शर्मा, खेल एवं सांस्कृतिक सचिव डॉ. निलिशा शर्मा आयोजन में पूरी निगरानी बनाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार को शाम को धीमी गति की साइकिल रेस व ब्रिक रेस जैसे रोचक आयोजन होंगे।
गौरतलब है कि सप्ताह के दौरान विविध कला, संस्कृति, साहित्य, नाट्य, नृत्य, गायन, वादन प्रतिस्पर्धाएं 23 से 26 अप्रेल तक होंगी। पहले चरण की प्रतिस्पर्धाओं का पारितोषिक वितरण 22 अप्रेल को शाम छह बजे होगा।

error: Content is protected !!