संस्कृति द स्कूल में समर कैम्प

sanskriti school logoअजमेर ष् संस्कृति द स्कूल अजमेर में दिनांक 08 मई से 22 मई तक समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है । कैम्प में आवासीय व गैर आवासीय दोनों तरह की सुविधा प्रदान की जा रही है। आवासीय कैम्प में प्रतिभागी को 15 दिन स्कूल हॉस्टल में ही रहने ,भोजन व अन्य बेहतरीन सुविधाऐं उपलब्ध कराई जाएगीं । उनके लिए प्रातःसे रात्रि तक विभिन्न आयोजन किये जाएगंे।
गैर आवसीय कैम्प के तहत अन्य स्कूल के विद्यार्थी भी इस कैम्प में भाग ले सकते है। प्रतिभागी प्रातः स्कूल आएगें एंव मध्यान्ह तक वे विभिन्न गतिविधियों में भाग लेगंे। प्रिसिपल ले.कर्नल ए के त्यागी ने बतलाया कि कैम्प के दौरान मुख्य आकर्षण घुडसवारी ,रायफल शूटंींग , एडवेंन्चर इवेन्ट्स , तैराकी, पेटिंग, क्राफ्ट, म्यूजिक, डांस, कैलिग्राफी, फोटोग्राफी, बैडमिंटन, लॉन टेनिस, क्रिकेट, वुषु (आत्मरक्षा प्रषिक्षण नेषनल लेवल कोच के द्वारा दिया जाएगा) ,स्केटिंग आदि होगें। कैम्प में बच्चों के मानसिक विकास हेतु पर्सनेल्टी डवल्पमेंट क्लासेज भी होगी। कैम्प का प्रारम्भ प्रातः सूर्यनमस्कार , योगा व मेडीटेषन से होगा तथा हैल्थ के लिए फिटनेस प्रोग्राम भी रहेगें।
प्रतिभागियों को आवागमन कि सुविधा के लिए शहर के विभिन्न भागों से स्कूल बस का संचालन भी होगा।

error: Content is protected !!