पंचायतीराज जनप्रतिनिधि अपनी मांगो को लेकर कलेक्टर को देंगे ज्ञापन

demandअजमेर। पंचायतीराज जनप्रतिनिधि वार्डपंच, पंचायत समिति सदस्य, एंव जिला परिषद् सदस्य, कल अपनी मांगो को लेकर 2 मई को सुबहा 10.00 बजे डाक बंगला पर एकत्रित होकर जरिये अजमेर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपेंगे। ज्ञापन मानदेय और वित्तीय अधिकारो कि मांगो को लेकर दिया जायेगा। गौरतबल हे की वर्तमान में वार्डपंचो, पंचायत समिति सदस्यों, और जिला परिषद सदस्यों , को न तो कोई वित्तीय अधिकार हे न ही कोई मानदेय मिलता है और न ही कोई हस्ताक्षर पावर है। सदस्यों के पास कोई अधिकार न होने के कारण वो अपने क्षेत्र की छोटी मोटी जरुरतो और समस्याओ को भी हल नही करवा पा रहे जिससे जनता में उनका विश्वास खोता जा रहा हे। इन सब मांगो को लेकर सभी जनप्रतिनिधियो से संपर्क किया जा रहा है और सभी से अपील कि जा रही है कि 2 मई को अजमेर डाक बंगला पर अधिक से अधिक संख्या भाग लेकर अपने हित एंव अधिकारो कि लडाई मे शामिल हो। वार्डपंच संघ जिलाध्यक्ष आसिफ अली, पंचायत समिति सदस्य एडवोकेट अशोक सिंह रावत, शिवकरण पूनिया,राजेंद्र मंडरावलिया,अनीता बैरवा,भिंया सिंह रावत,शक्तिप्रताप सिंह (सरवाड़),शंकर सिंह रावत,के के जोशी,मंजू शर्मा,जिला परिषद् सदस्य चंद्रकांता रावत,मानक रावत, संतोष गोयल,हनुमान वैष्णव ,हरिराम कुमावत,नरेन्द्र ,बलवीर कुमार ,भाग चन्द ,मेवा काठात, धर्मराज, मुकेश गोस्वामी, बसराज,आदि के संयुक्त नेतृत्व मे ज्ञापन सौपा जायेगा।

error: Content is protected !!