ग्राम पंचायतवार शिविरों में 9 मई से होगा राजस्व प्रकरणों का निस्तारण

beawar samacharब्यावर, 5 मई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत प्रदेश में 9 मई 2016 से 1 जुलाई 2016 तक ग्राम पंचायतवार शिविर आयोजित कर विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत दी जाएगी। इसी क्रम में उपखण्ड ब्यावर व टाॅडगढ़ के अन्तर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में भी तय कार्यक्रमानुसार शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अभियान के नोडल अधिकारी श्री किशोर कुमार के अनुसार पिछले वर्ष राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में राजस्व संबंधी प्रकरणों के निस्तारण में बड़ी सफलता हासिल करते हुए 2.6 लाख प्रकरणों का निस्तारण किया गया था। इसी क्रम में इस वर्ष सोमवार 9 मई से तय कार्यक्रमानुसार जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत शिविर आयोजित होंगे।
शिविर में होने वाले कार्य
राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत ग्राम पंचायतवार शिविरों में नामान्तरणकरण, सहमति से बंटवारा, सीमा ज्ञान, लिपिकीय त्राुटि शुद्धिकरण, राजस्व ग्राम संबंधी प्रस्ताव, पत्थरगढ़ी, एलआर एक्ट की धारा-136 में लम्बित प्रार्थनापत्रा, इज़राय के प्रार्थनापत्रा समेत विभिन्न राजस्व संबंधी शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा।
ब्यावर व टाॅडगढ़ में शिविर
राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत अजमेर जिले के उपखण्ड ब्यावर की 29 व उपखण्ड टाॅडगढ़ की 7 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।
अभियान के तहत 9 मई को ग्राम पंचायत नून्द्री मेन्द्रातान, 10 मई को नाईकलां, 11 मई को बड़ाखेड़ा, 12 मई को जालिया-प्रथम, 16 मई को जवाजा, 17 मई को ब्यावरखास, 18 मई को बराखन, 19 मई को काबरा, 20 मई को टाॅडगढ़, 23 मई को मालातों की बेर, 24 मई को रूपनगर, 25 मई को राजियावास, 26 मई को गोहाना, 30 मई को देलवाड़ा, 31 मई को देवाता, 1 जून को आसन, 2 जून को सूरजपुरा, 3 जून को बलाड, 6 जून को बामनहेडा, 8 जून को रावतमाल, 9 जून को सरवीना, 10 जून को नून्द्री मालदेव, 13 जून को बणजारी, 14 जून को सुहावा, 15 जून को अतीतमण्ड, 16 जून को लोटियाना, 17 जून को दुर्गावास, 20 जून को मालपुरा, 21 जून को सुरडि़या, 22 जून को तारागढ़, 23 जून को कोटड़ा, 24 जून को बड़कोचरा, 27 जून को सरमालिया, 28 जून को किशनपुरा, 29 जून को नरबदखेड़ा एवं 30 जून को मेडि़या में शिविर आयोजित होंगे। –00–

सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक आयोजित
ब्यावर, 5 मई। पंचायत समिति जवाजा के सभागार में आज सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक आयोजित हुई। बैठक में जनसमस्याओं से संबंधित विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत दी गई, साथ ही नये प्रकरणों को दर्ज़ किया गया।
प्रगति प्रसार अधिकारी मूलचन्द अग्रवाल ने बताया कि सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक में विकास अधिकारी विजयसिंह रावत ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लक्ष्य पूर्ण करने, मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के कार्याे की प्रगति के संबंध में चर्चा कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को समयबद्ध सीमा में जन कल्याणकारी योजनाओं के लक्ष्य व कार्य पूर्ण करने की बात कही।
जनसुनवाई बैठक में आमजन की समस्याओं, अतिक्रमण, बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य आदि से संबंधित विभिन्न प्रकरणों की सुनवाई कर दर्ज किया गया, साथ ही कुछ प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर राहत प्रदान की गई। जनसुनवाई में तहसील के 5, पंचायत समिति के 5, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के 2, सार्वजनिक निर्माण विभाग के 2, शिक्षा विभाग का 1 एवं श्रम विभाग के 1 प्रकरण समेत कुल 16 प्रकरणों को दर्ज कर समयबद्ध सीमा में राहत देने के निर्देश दिए गए। साथ ही पूर्व में लम्बित 16 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर आमजन को राहत दी गई।
इस मौके पर उपस्थित आमजन, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा 9 मई 2016 से 1 जुलाई 2016 तक चलाये जाने वाले राजस्व लोक अदालत अभियान – न्याय आपके द्वार 2016 के बारे में जानकारी देते हुए ग्राम पंचायतवार शिविरों के संबंध में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने की जानकारी दी गई। जनसुनवाई बैठक में विकास अधिकारी विजयंिसंह रावत, नायब तहसीलदार सर्वश्री रामपाल बोहरा व नरेन्द्र सिंह पंवार, सरपंच, पटवारी, ग्रामसेवक एवं विभिन्न विभागांे के अधिकारी मौजूद थे। –00–

प्रेस नोट
ब्यावर, 5 मई। सहायक अभियन्ता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग श्री संजीव कुमार माथुर के अनुसार विजुअल सोल्यूशन जयपुर कम्पनी द्वारा की गई प्रिन्टिंग त्राुटि के कारण शहर में सैक्टर नं. 1 से 4 एवं 7 के पानी के बिलों में माह के काॅलम में मार्च से फरवरी प्रिन्ट किया गया है, अतः उक्त सैक्टर के बिलों में माह के काॅलम में जून 2015 से मार्च 2016 तक पढ़ा व समझा जाएं। उल्लेखनीय है कि उपभोक्ताओं को उक्त बिलों का वितरण सोमवार 9 मई 2016 से किया जाएगा, जिनकी अंतिम भुगतान तिथि 27 मई 2016 है। –00–

पानी के बिल 10 मई तक जमा होंगे
ब्यावर, 5 मई। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ब्यावर द्वारा तकनीकी कारणों से शहर में पानी के बिलों का वितरण समय पर नहीं होने से पानी के बिल जमा कराने की अंतिम तिथि 10 मई 2016 तक बढ़ाई गई है। उक्त जानकारी सहायक अभियन्ता एस.के.माथुर ने दी। –00–

विश्व संग्रहालय दिवस 18 मई को
राजकीय संग्रहालयों में पर्यटकों का प्रवेश निशुल्क
ब्यावर, 5 मई। ’’विश्व संग्रहालय दिवस’’ 18 मई 2016 के उपलक्ष में प्रतिवर्ष की भांति समस्त राजकीय संग्रहालयों एवं संरक्षित स्मारकों में देशी-विदेशी पर्यटकों का प्रवेश निशुल्क रहेगा। –00–

error: Content is protected !!