अपना संस्थान की बैठक का आयोजन

स्वयंसेवकों को दी जिम्मेदारियां
falsund newsअजमेरनामा / फलसूंड / राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबद्ध अपना संस्थान की बैठक का आयोजन आदर्श विद्या मंदिर प्रांगण में हुआ|
संस्थान के खंड कार्यवाह भंवरलाल जी ने बताया कि पर्यावरण की रक्षा के लिए अपना संस्थान पूरे भणियाणा तहसील क्षेत्र में वर्षारंभ में अभियान चलाकर पौधरोपण करेगा| इसी के तहत बैठक का आयोजन कर कार्ययोजना तय करने के लिए स्वयंसेवकों को दायित्व प्रदान किये गये|
बैठक में तय किया गया कि पौधरोपण के कार्यक्रम की तैयारी अभी से शुरू करेंगे जिसमें गड्ढे खोदना नर्सरी से सम्पर्क कर पौधों की उपलब्धता व किस्म तय करना आदि| इस पर्यावरण रक्षा अभियान में भणियाणा खंड के हर गांव-गांव, ढाणी-ढाणी के कार्यकर्ताओं को जोड़कर पौधरोपण को सफल बनाने के बाद पौधों की देखभाल व परवरिश को भी तय किया जायेगा| बैठक में तय किया गया कि हर गांव में दो पौधे तो बरगद के लगायेगे साथ ही नीम,पीपल खेजडी आदि रोपण करेंगे | पौधरोपण के स्थान चयन की चर्चा में तय किया गया जहां पानी आसानी से उपलब्ध हो जैसे तालाब, जी एल आर, मंदिरों, घरों के आगे, एयरवॉल, गांवों के सार्वजनिक स्थानों आदि जगहों को चिन्हित किया गया| पौधरोपण के बाद उनको पानी देने की विधियों पर चर्चा हुई जिसमें ऐसी वैग्यानिक विधियों के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा की जाय जिससे पौधों को कम से कम पानी से अधिक से अधिक नमी मिले| विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को फिर बैठक का आयोजन कर कार्ययोजना का शुभारंभ किया जायेगा | इस अभियान को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को अलग अलग दायित्व दिये गये |इस बैठक में कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया|

error: Content is protected !!