विवाह की रोकथाम हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित

beawar samacharब्यावर, 10 मई। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार इन दिनों (पीपल पूर्णिमा 21 मई के मौके पर) होने वाले बाल विवाह पर रोकथाम के लिए उपखण्ड स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के अनुसार बाल विवाह पर प्रभावी रोकथाम के लिए उपखण्ड कार्यालय एवं तहसील कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसके दूरभाष नम्बर 01462-257336 एवं 01462-257132 है। उन्होंने बताया कि उक्त नम्बरों पर कोई भी व्यक्ति बाल विवाह संबंधी सूचना देकर सामाजिक बुराई को रोकने में सहभागी बन सकते हैं।–00–

राजस्व लोक अदालत अभियान
बड़ाखेड़ा में 11 व जालिया-प्रथम में 12 मई को शिविर
ब्यावर, 10 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत पंचायत समिति जवाजा की ग्राम पंचायत बड़ाखेड़ा में बुधवार 11 मई को एवं ग्राम पंचायत जालिया-प्रथम में गुरूवार 12 मई को न्याय आपके द्वार शिविर आयोजित होंगे।
उपखण्ड अधिकारी आशीष गुप्ता ने बताया कि राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत ग्राम पंचायतवार शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया जा रहा है जिससे आमजन को घर के समीप ही न्याय सुलभ हो रहा है। शिविर में अधिक से अधिक संख्या में काश्तकार व आमजन भाग लेकर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण करवा सकेंगे।
शिविर के तहत हो रहे कार्य
राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत ग्राम पंचायतवार शिविरों में नामान्तरणकरण, सहमति से बंटवारा, खाता दुरूस्ती, धारा-183 बी व सी, सीमा ज्ञान, लिपिकीय त्राुटि शुद्धिकरण, नये राजस्व ग्राम संबंधी प्रस्ताव, पत्थरगढ़ी, गैरखातेदारी से खातेदारी, धारा-251, राजस्व नकले, एलआर एक्ट की धारा-136 में लम्बित प्रार्थनापत्रा, इज़राय के प्रार्थनापत्रा समेत विभिन्न राजस्व संबंधी शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा। –00–
राजस्व लोक अदालत अभियान
उपखण्ड मसूदा की ग्राम पंचायत हनुतिया में शिविर 11 मई को
ब्यावर, 10 मई। उपखण्ड अधिकारी श्रीमती अनुपमा टेलर के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत उपखण्ड मसूदा की ग्राम पंचायत हनुतिया के अटल सेवा केन्द्र में 11 मई को राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित होगा, जिसमें विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत दी जाएगी। –00–

शहर के सैक्टर नं.1 से 4 व 7 से संबंधित पानी के बिल जमा कराने की अंतिम 27 मई
ब्यावर, 10 मई। ब्यावर शहर में सैक्टर नं. 1 से 4 एवं 7 से संबंधित पानी के बिलों में हुई प्रिन्टिंग त्राुटि की वज़ह उक्त सैक्टर के पानी के बिल की राशि जमा कराने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 27 मई कर दी गई है। सहायक अभियन्ता एस.के.माथुर ने बताया कि सैक्टर नं.1 से 4 एवं 7 के पेयजल उपभोक्ताओं के बिल का वितरण 9 मई सोमवार से शुरू हो गया है जिनकी बिल राशि जमा कराने की अंतिम तिथि 27 मई 2016 है। –00–

error: Content is protected !!