पुलिस थाना क्लॉकटावर में चूना राम जाट सहायक पुलिस अधीक्षक वृत दक्षिण नगर अजमेर के नेतृत्व मे एक विशेष टीम का गठन कर अवैध जुआ सट्टा की धर- पकड कर ऊसरी गेट लुहार बस्ती मे छक्का दाना खेलते मुलजिमानो को धर दबोचा जिनके कब्जे रकम जुआ व दाव राशि. 24870 रूपये बरामद की मुलजिमाने की सूची निम्न प्रकार से हैः- 1.राहुल उर्फ मोन्टू पुत्र कैलाशचन्द जाति सांसी उम्र 25 साल निवासी सांसी बस्ती भगवानगंज अजमेर (9667512318) 2.पिन्टू मालावत पुत्र चिरंजीलाल जाति संासी उम्र 20 साल निवासी गांव श्रीनगर खेडा थाना श्रीनगर अजमेर (8890675660)3. गोरधन पुत्र चांदमल जाति हरिजन उम्र 40 साल निवासी गणेश मन्दिर के सामने ट्राम्बे स्टेशन अजमेर (9783054628)4. राजेन्द्र पुत्र मूलचन्द शर्मा जाति ब्राह्मण उम्र 50 वर्ष निवासी बालूपुरा रोड गुरूद्वारा गली नगरा अजमेर 5.दिलीप शर्मा पुत्र बाबूलाल शर्मा जाति ब्राह्मण उम्र 51 वर्ष निवासी गली नम्बर 4 चेतन्य मार्ग बालूपुरा रोड नगरा अजमेर (9269074301)6. विनोद भोजवानी पुत्र शंकर दास जात सिन्धी उम्र 30 साल निवासी म.न. 25/148 चांद बावडी आशागंज अजमेर (9214790115)7. लक्ष्मीनारायण पुत्र भागचन्द जाति माली उम्र 24 वर्ष निवासी गहलोतों की डूंगरी धौलाभाटा अजमेर (9214897246)8. आकाश पुत्र आजाद जाति सांसी उम्र 25 वर्ष निवासी सांसी बस्ती भगवानगंज अजमेर (7793094590)9. मधू कुमार पुत्र मदन लाल जाति हरिजन उम्र 38 साल निवासी म.नं. 334/6 आदर्श डिग्री कॉलेज के पीछे प्रभात मोहल्ला अजमेर 10.राजू उर्फ राजेन्द्र पुत्र लेखूमल जाति सिन्धी उम्र 51 साल निवासी कंचन पाल का मकान मयाणी अस्पताल के पास आशागंज
अजमेर (8003732636)11. राजकुमार गोयल पुत्र विष्णुप्रकाश गोयल जाति अग्रवाल उम्र 35 वर्ष निवासी म.नं. 13/27 घास कटला नया बाजार अजमेर (9166514448)12. पुखराज पुत्र जैताराम जाति रेगर उम्र 48 साल निवासी राज कॉलोनी फॉयसागर रोड थाना गंज अजमेर (9829224631)13. सुशील कुमार पुत्र स्व. चुन्नी लाल जाति कोली उम्र 31 वर्ष निवासी पीपली स्कूल के पास आनन्दपुरी धौला भाटा अजमेर (8290994056)14.जहुरूदीन पुत्र उमरूदीन जाति मुसलमान उम्र 27 साल निवासी बडबाव स्कूल के पास अन्दर कोट दरगाह अजमेर (7568583447)15.मोईनुदीन पुत्र अब्दुल वहीद जाति मुसलमान उम्र 31 साल निवासी चिश्ती नगर खानपुरा थाना रामगंज अजमेर (7568655873)16. राजू जैसवार पुत्र बंशीलाल जाति मोची उम्र 40 साल निवासी कुम्हार मोहल्ला भांग बावडी अजमेर (9887110469)17. शांतिलाल पुत्र सेवाराम जाति कोली उम्र 30 वर्ष निवासी गुर्जर टीला झलकारी नगर नगरा अजमेर (9214911515)18. अंकूश कपूर पुत्र प्रमोद कपूर जाति पंजाबी उम्र 24 साल निवासी एकता विहार कॉलोनी धौला भाटा अजमेर (8854957920)19. महेन्द्र सिंह पुत्र स्व. गोपाल सिंह जाति राजपूत उम्र 46 साल निवासी सब्जी मण्डी केसरगंज अजमेर (8233337475)20. अमित पुत्र दीपचन्द जाति जैन उम्र 22 साल निवासी जैन मोहल्ला केसरगंज अजमेर को गिरफ्तार किया गया।
पीक अप चोरी का मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना पीसांगन में मनोहर लाल ैध्व् श्री षंकरलाल जाति तेली उम्र 35 साल, निवासी भूतिया की ढाणी पीसांगन पुलिस थाना पीसांगन जिला अजमेर ने एक लिखित रिपोर्ट पेष की कि आज शाम को मेरी गाडी पिक अप आर जे 01 जीबी 3017 जो की मनोहर लाला साहु भुतिया ढाणी पीसांगन के नाम से है। रात्री को गोविन्दगढ चौराहा शंकर तोसिक के धर के बाहर खडी थी उसके बाद कोई चुरा कर ले गया । आदि रिपोर्ट पर एफ आई आर. नं. 55/16 धारा 379 भादस में दर्ज कर अनुसंधान एवं तलाष जारी है।
5 जिंदा कारतूस रखने पर आर्म्स एक्ट मे एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना रामगंज मे मांगलियावास के मु0न0 79/16 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट मे बापर्दा गिरफतार मुल्जिम श्री भुवनेष उर्फ सोनू उर्फ गोल्डी पुत्र श्री विजेन्द्र कुमार जाति ब्राहम्मण उम्र 21 साल निवासी दौराई फाटक के पास म0न0 30-31 थाना रामगंज अजमेर ने उक्त मुकदमे के दौरान अनुसंधान अधिकारी को अपने घर दौराई मे कमरे मे रखे 5 जिंदा कारतूस बरामद करवाये जिस पर प्रार्थी श्री प्रभू लाल सउनि पुलिस थाना मांगलियावास अजमेर की रिपोर्ट पर मुल्जिम भुवनेष उर्फ सोनू उर्फ गोल्डी के विरूद्व थाना हाजा पर मु0न0 93/16 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट मे किया गया।
शान्ति भंग के आरोप में पॉच आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज द्वारा शांतिभंग के आरोप में 1. अर्जुन पुत्र राजन जी जाति हरीजन उम्र 26 साल नि. पुराना बस स्टेण्ड पाली हाल ग्राम बोराज थाना अजमेर 2. सुराज पुत्र बंशीलाल जाति हरीजन उम्र 25 साल नि. ग्राम बोराज थाना गंज अजमेर को धारा 151 सी.आर.पी.सी. के तहत गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना केकडी में 1.भागचन्द पुत्र भंवरलाल जाति जाट उम्र 18 साल निवासी मेवदाकला पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर 2.मुकेश पुत्र घीसालाल जाति जाट उम्र 21 साल निवासी मेवदाकला पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर को शान्ति भंग करने पर अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना रामगंज क्षैत्र मे शांती व्यवस्था भंग करने पर 1. श्री रिंकू पुत्र श्री महेन्द्र सिंह जाति कोली उम्र 23 साल निवासी महाबोधी स्कूल के पास गौतम नगर थाना रामगंज को धारा 151 जाफौ मे गिरफतार किया गया।
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, मदनगंज 01, रामगंज 3, कुल 04, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, सरवाड 02, रामगंज 10, कूल 12, 510 मे एक्ट मंे थाना मसूदा 04, कूल 04, 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल अन्य एमवी में थाना , मदनगंज 01, कूल 01,
षांति भंग मे, गिरफ्तार केकडी 02, गंज 02, रामगंज 1, कुल- 05
13 आरपीजीओ में थाना क्लॉकटावर 20,कुल 20
4./6 आर एन सी एक्ट मे थाना कुल
3/25 आर्म्स एक्ट मे थाना रामगंज 1, कुल 01
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
16/54 आबकारी अधिनियम थाना , कुल
धुम्रपान अधि0में थाना कुल
4/21 एमआरडी एक्ट में थाना कुल
गिरफ्तारी वारण्ट में थाना, कुल
8/15 एनडीपीएस एक्ट मे थाना कुल,
धारा 289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना कुल