व्यक्तित्व निखारते हैं समर कैंप

ट्री हाउस समर कैंप का समापन
DSC_0027ब्यावर, 30 मई। दी ट्री हाउस स्कूल की ओर से आयोजित समर कैंप का सोमवार को होटल रामडा इन में समारोहपूर्वक समापन हुआ। मुख्य अतिथि रिवरडेल स्कूल डायरेक्टर दिनेश माहेश्वरी, विशिष्ट अतिथि रमेश मारोठिया व विमला जालान ने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। केंद्र प्रमुख ऋतु अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों ने कहा कि शिक्षा के साथ मानसिक व शारीरिक के लिए समर कैंप जैसे आयोजन बेहद जरूरी है। व्यक्तित्व निखारने के लिए सभी को ऐसे आयोजन में भागीदार बनना चाहिए। कार्यक्रम में बाल गायक हिमांशु चौहान ने शास्त्रीय संगीत के साथ मैं निकला गड्डी लेके.. व मेरे ढोलना सुन… गीत की मनभावन प्रस्तुति दी। बच्चों ने अंजू गर्ग व निखिल नायर के निर्देशन में नृत्य प्रस्तुतियां दी। वंदेमातरम.., दिल है छोटा सा.., मनवा लागे रे सांवरे.., मैं दीवानी हो गई.. जैसे गीतों पर बच्चों की प्रस्तुतियों को सभी ने सराहा। पंद्रह दिवसीय समर कैंप में बच्चों को संगीत, चित्रकला, हस्तशिल्प, नृत्य, मेहंदी, इंग्लिश स्पीकिंग व कैलीग्राफी का प्रशिक्षण दिया गया। कैंप में मनोरंजन के साथ बच्चों के ज्ञान का विकास करने के लिए अलग-अलग विषयों पर कार्यशाला भी आयोजित की गई। ट्री हाउस स्कूल के अलावा अन्य स्कूल्स के बच्चों ने भी समर कैंप में उत्साह से भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ललिता जालान, ऋत्विका अग्रवाल, दिशा खत्री, अलका माहेश्वरी, दीपिका शर्मा, क्षिप्रा चौधरी, कोमल खत्री, सरोज सोनी, मुकेश चौहान, अदिति मित्तल, सोनल गर्ग, रेखा गोयल सहित कई बच्चे व अभिभावकों ने भाग लिया।

Ritu

error: Content is protected !!