विधायक श्रीमती सुषील कंवर पलाडा ने की जनसुनवाई

81ba6151-33de-4728-be5e-fe4f134a7d78अजमेर। प्रदेश में पेयजल एवं परिवहन की समस्या को ध्यान मंे रखते हुए आज दिनांक 31.5.2016 को श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा विधायक मसूदा के निवास स्थान पर श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा विधायक मसूदा एवं श्री भंवर सिंह पलाड़ा, भाजपा नेता की अध्यक्षता में पंचायत समिति भिनाय के समस्त सरपंचगण, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, पार्टी के पदाधिकारिगणों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल. बैरवा, अधीशाषी अभियन्ता के.आर.मीणा, सहायक अभियन्ता खेमाराम चौधरी तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता सुनील सिंघल, अधीशाषी अभियन्ता सुनील गर्ग, सहायक अभियन्ता के.एस. शर्मा, विकास अधिकारी पंचायत समिति भिनाय संजीव माथुर आदि उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत बान्दनवाड़ा सरपंच दलजीत सिंह द्वारा 1 गौरवपथ एवं सड़क निर्माण, 2 हैण्डपम्प, 2 ट्यूबबेल, 1 वाचनालय, 1 सुलभ शौचालय, 1 खुला तिबारा, स्कूल के लिए भवन की मांग की गई। ग्राम पंचायत बड़गांव सरपंच रामलाल भील द्वारा 2 हेण्डपम्प, 1 उच्च जलाशय निर्माण, 2 ट्यूबबेल, पुलिया निर्माण की मांग की गई। ग्राम पंचायत बूबकिया सरपंच द्वारा 2 हेण्डपम्प, 2 ट्यूबबेल, 1 सड़क की मांग की गई। ग्राम पंचायत छछून्दरा सरपंच हरलाल गुर्जर द्वारा 2 बड़ी टंकी, 1 गौरव पथ, कक्षा कक्ष पुस्तकालय भवन एवं स्कूल भवन निर्माण की मांग की गई। ग्राम पंचायत धांतोल सरपंच धनराज गुर्जर द्वारा 4 हेण्डपम्प, खेल मैदार की चारदीवारी, स्कूल में अध्यापकों को लगाने एवं गरीब परिवारों को बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने हेतु मांग की गई। ग्राम पंचायत एकलसिंहा सरपंच सुखदेव सिंह रावत द्वारा
2 हेण्डपम्प, 1 गौरवपथ, 4 सी.सी. रोड, नई पाईपलाईन कार्योंं की मांग की गईं। ग्राम पंचायत गुढाखुर्द सरपंच दयाल कंवर राठौड़ द्वारा 5 हेण्डपम्प, 1 सामुदायिक भवन, 1 सोलर ट्यूबबेल, सड़क की मांग गई। ग्राम पंचायत पडंागा सरपंच मीरा देवी द्वारा 9 हेण्डपम्प, 2 विद्युतीकरण कार्य, मॉडल तालाब की स्वीकृति हेतु मांग की गई। ग्राम पंचायत राममालिया सरपंच पाबूराम उदय द्वारा 4 हेण्डपम्प, 3 ट्यूबबेल, 1 जी.एल.आर. टंकी, 1 गौरवपथ, 2 सड़क की मांग की गई एवं अन्य पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भी अपने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए प्रस्ताव रखें।
श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा ने पेयजल की गंभीर समस्या वाली ग्राम पंचायत बड़गांव, करांटी, राममालिया में विशेष कार्ययोजना तैयार करने हेतु जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। तात्कालीक व्यवस्था करने के लिए हेण्डपम्प, ट्यूबबेल की स्वीकृतियां जारी करने हेतु निर्देशित करने पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 30 हेण्डपम्प तथा विकास अधिकारी पंचायत समिति भिनाय द्वारा 40 हेण्डपम्प की स्वीकृति मौके पर जारी की गई तथा 15 ट्यूबबेल के कायों की स्वीकृति जारी की गई एवं स्थानीय विधायक कोष द्वारा 40 हेण्डपम्प स्वीकृत करने के आदेश जारी किये गये, 4 सार्वजनिक स्थानों पर खुला तिबारा निर्माण करने की स्वीकृति जारी की गई।
स्थानीय जन प्रतिनिधियों के क्षतिग्रस्त सड़कों के पुर्ननिर्माण एवं पेचवर्क योग्य 16 सड़कों के कार्य करने हेतु सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। पंचायत समिति भिनाय में 8 कि.मी. गौरवपथ निर्माण हेतु 4 करोड़ की राशि स्वीकृत करने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये। मिसिंग लिंक योजनान्तर्गत 18 कि.मी. नवीन सड़क निर्माण हेतु निर्देशित किया तथा वर्षा ऋतु से पूर्व इन कार्यों को कराये जाने हेतु भी आवश्यक निर्देश दिये। सभी जनप्रतिनिधियों को विधायक श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा द्वारा गांव की स्वच्छता को बनाये रखने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया, इसके लिए आवश्यक सड़कें के पास नालियां निर्माण तथा कचरा पात्र की व्यवस्था करने हेतु कहा।
अंत में सभी जनप्रतिनिधियों व सरकारी कर्मचारी व अधिकारियों को विधायक मसूदा द्वारा आभार व्यक्त कर जनसुनवाई का समापन किया।

(करण सिंह जोधा)
निजी सहायक
विधायक मसूदा

error: Content is protected !!