दुर्गापुरा जल प्रदाय योजना के अन्तर्गत जयपुरिया अस्पताल परिसर में

उच्च जलाषय का लोकार्पण कल
क्षेत्र के 20 हजार से ज्यादा लोगों को मिलेगा पूर्ण दबाव से बीसलपुर का पानी।

kiranजयपुर, 31 मई। जलदाय मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी बुधवार को पुनर्गठन दुर्गापुरा जल प्रदाय योजना के अन्तर्गत शाम छह बजे जयपुरिया अस्पताल परिसर में एक उच्च जलाषय का लोकार्पण करेंगी।
इस योजना के तहत 18 लाख लीटर भराव क्षमता के एक उच्च जलाशय का निर्माण किया गया है। इस योजना के पूर्ण होने के बाद जय अंबेनगर, मिलापनगर, कैलाषपुरी, जयजवान कॉलोनी-प्रथम, द्वितीय और तृतीय, आदिनाथनगर, नारायणनगर, इन्कमटेक्स कॉलोनी क्षेत्र की लगभग 20 हजार से ज्यादा की आबादी को 10 लाख लीटर से बढ़ाकर 20 लाख लीटर की मात्रा में पूर्ण दबाव से बीसलपुर के शुद्ध पानी से पेयजल आपूर्ति की जाएगी। उल्लेखनीय है कि जलदाय मंत्री ने इसका शिलान्यास 9 मार्च 2015 को किया था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तकनीकी शिक्षा एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री कालीचरण सराफ, जयपुर सांसद श्री रामचरण बोहरा, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती सुमन शर्मा व वार्ड नंबर 54 के पार्षद श्री सर्वेश लोहिवाल व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

error: Content is protected !!