महामण्डलेश्वर हंसराम उदासीन का अभिनन्दन व विशाल शोभा यात्रा तैयारी बैठक 3 जून को

hansram jiअजमेर 1 जून । समस्त समाज के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें तय किया गया कि उज्जैन में आयोजित सिंहस्थ कुम्भ 2016 में श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण पटाभिषेक समारोह आयोजित कर हरीशेवा धाम, भीलवाड़ा के महन्त स्वामी श्री हंसराम उदासीन को महामंडलेश्वर अलंकृत करने के पश्चात् पहली बार तीर्थनगरी अजमेर में पधारने पर विशाल शोभायात्रा व अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया जाना तय किया है।
जिसमें एक विशाल शोभायात्रा दिनांक 7 जून 2016 को सायं 4.00 बजे से सन्त कंवरराम धर्मशाला से प्रारम्भ होकर पड़ाव, प्लाजा सिनेमा, डिग्गी चौक, झूलेलाल मंदिर, दरबार साहिब हालाणी, नानक का बेड़ा, पूज्य पारब्रह्म दरबार, तिलोक नगर, आशा गंज, संत कंवरराम स्कूल, राधास्वामी सत्संग भवन चौराहा, अजयनगर बाजार होते हुये ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम, हिलटॉप पहुंचेगी। जिसमें बैण्ड बाजे, बघियां, दो पहिया व चार पहिया वाहन के साथ श्रृद्धालुओं का जत्था सम्मिलित होगा।
इसके पश्चात् सायं 8 बजे से ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम, हिल टॉप, अजयनगर में अभिनन्दन समारोह आयोजित किया जायेगा। विभिन्न समाजों के संतों व महापुरुषों व समस्त समाजों के प्रतिनिधि स्वामी जी का महामण्डलेश्वर अलंकृत किये जाने पर अभिनन्दन करेगें। इस अवसर पर संत महात्माओं का आशीर्वाद प्राप्त होगा।
इस शोभायात्रा व अभिनन्दन समारोह को व्यवस्थित तरीके करने के लिये आगामी 3 जून शुक्रवार को सांय 6 बजे से स्वामी कॉम्पलेक्स एक बैठक का आयोजन किया गया है।

(सांई गौतमदास)
मो.9636674979

error: Content is protected !!