बीईईओं सहित आठ कर्मचारियों के सवा 12 बजे तक नही हो रखे थे हस्ताक्षर

जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने किया भिनाय एवं मसूदा बीईईओं कार्यालय का औचक निरीक्षण
भिनाय कार्यालय की उपस्थिति पंजिका में बीईईओं सहित आठ कर्मचारियों के सवा 12 बजे तक नही हो रखे थे हस्ताक्षर, जिला प्रमुख नोगिया ने दिये जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक को कार्यवाई करने के निर्देष।

DSC05201अजमेर 02 जून। जिला प्रमुख जनसुनवाई में ब्लॉक षिक्षा अधिकारी कार्यालयों में षिक्षको के भुगतान को अटकाने एवं षिक्षको को परेषान करने की लगातार मिल रही षिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने गुरूवार को बीईईओं कार्यालय भिनाय एवं मसूदा का औचक निरीक्षण कर षिक्षको के भुगतान में हो देरी के संबध में भिनाय ब्लॉक षिक्षा अधिकारी सुण्डाराम कुमावत एवं सहायक लेखाधिकारी सोहनलाल अग्रवाल कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाये।
ब्लॉक षिक्षा अधिकारी कार्यालय भिनाय में दोपहर सवा 12 बजे औचक निरीक्षण को पहुंची जिला प्रमुख वंदना नोगिया को उपस्थिती पंजिका में बीईईओं सुण्डाराम कुमावत सहित आठ कर्मचारीयों के हस्ताक्षर कॉलम खाली पाये गए। लापरवाही का आलम यह था कि उपस्थिति पंजिका में बीईईओं सुण्डाराम कुमावत, अतिरिक्त बीईईओं रजनीबाला, चतर्थ श्रेणी कर्मचारी अनवर खॉ एवं देवराज काटीवाल के एक एवं दो जून के कालम भी दोपहर 12 बजे तक खाली पडे़ थे। जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने उपस्थिति पंजिका चेक करने के बाद बीईईओं सहित सभी कर्मचारी दोड़ लगाते हुए विकास अधिकारी कक्ष में पहुंचकर जिला प्रमुख को हस्ताक्षर करने की गुहार लगाते नजर आए। बीईईओं कुमावत से बजट नही होने का बहाना बनाकर षिक्षकों के भुगतान अटकाने के मामले में जिला प्रमुख ने कार्यालय का बजट रजिस्टर मांगा जिस पर जिला प्रमुख नोगिया को लेखाकार सोहनलाल अग्रवाल बजट रजिस्टर , षिक्षकों के लम्बित मेडिकल एवं यात्रा भत्ता बिलों की कोई जानकारी नही दे पाए। कार्यालय में उपलब्ध षिक्षकों की सर्विस बुको की संधारित करने एवं रिकार्ड की स्थिति देखने पर पता लगा कि इनका कार्यालय मे किसी भी प्रकार का रिकार्ड संधारित नही है। बीईईओं सुण्डाराम कुमावत को सर्विस बुकों, मेडिकल एवं यात्रा भत्ता बिलों सहित विभिन्न कार्यो के लिए अलग-अलग रजिस्टर संधारित करने के निर्देष जिला प्रमुख ने दिये है।
उपस्थिति पंजिका थी खाली :- दोपहर सवा बारह बजे तक भी बीईईओं सुण्डाराम कुमावत, अतिरिक्त बीईईओ रजनीबाला, कनिष्ठ लिपिक मुकेष कुमार जोषी, कौषल किषोर जांगिड़, अषौक कुम्हार, दीपेन्द्रसिंह , चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अनवर खॉ, देवराज काटीवाल के हस्ताक्षर नही हो रखे थे। जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक को कार्यवाई करने के लिए निर्देषित किया गया है।
बीईईओं कार्यालय मसूदा का रिकार्ड मिला संधारित, तीन कर्मचारी मिले नदारद :- बीईईओं कार्यालय मसूदा में सभी प्रकार के रिकार्ड संधारित पाया गये। कार्यालय में कार्यरत ग्यारह मे से तीन कर्मचारी कनिष्ठ लिपिक नोरतमल सेन, दीपू आसवानी, हरिष फासे के उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर के कॉलम रिक्त पाये गए। मसूदा में एक षिक्षक जावेद अली का मेडिकल बिल 16 हजार 183 का भुगतान हेतु प्रक्रिया में मिला। जिसको तत्काल निस्तारित कर षिक्षक को राहत पहुंचाने के निर्देष दिये गए।
मसूदा में तीन कार्मिकों के पिछले महिने के कॉलम भी मिले खाली :- पंचायत समिति मसूदा के बीईईओं कार्यालय में अतिरिक्त ब्लॉक षिक्षा अधिकारी गोरधनलाल मीणा के 16, 30, 31 मई, कनिष्ठ लिपिक हरिष फासे एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ईष्वर पंचोली के 31 मई के कॉलम खाली मिले है।

error: Content is protected !!