बच्चों की सेवा भगवान की सेवा है

नाका मदार में सिन्धी बाल संस्कार शिविर समारोहपूर्वक समपन्न -संतो के आर्शीवाद
IMG-20160603-WA0143अजमेर-3 जून । हमारा जीवन सेवाकार्यों से ही सार्थक होता है, बच्चों को संस्कार देना व सेवा करना ही भगवान की भक्ति व सेवा है, ऐसे आर्शीवचन भारतीय सिन्धु सभा अजमेर की ओर से झूलेलाल मन्दिर, नाका मदार में चल रहे सिन्धी बाल संस्कार शिविर के समापन कार्यक्रम में ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महन्त स्वरूपदास उदासीन, प्रेम प्रकाश आश्रम, देहली गेट के स्वामी ओमप्रकाश, निर्मलधाम के स्वामी आत्मदास व सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवलराय बच्चाणी ने प्रकट किये।
शिविर प्रभारी दीदी पुष्पा साधवाणी ने बताया कि शिविर में विद्यार्थियों द्वारा तैयार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छलन जो जोडो…..सिन्धी अबाणी बोली…….जो खीर पिये सो वीर थिये….. पैसा लदो पट मां… झूले झूले मुहिंजो झूलेलाल-आयोलाल…. की प्रस्तुतियां मशहूर कलाकार घनश्याम भगत द्वारा करवाई गई।
महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी ने बताया कि शिविर में सम्मिलित सभी विद्यार्थियों को उपहार व प्रशस्ति पत्र भी दिये गये।
कार्यक्रम का शुभारम्भ ईष्टदेव झूलेलाल, भारत माता व सिन्ध के चित्र पर मार्ल्यापण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया। स्वागत भाषण श्रीमति भारती रामचंदाणी ने व आभार लीला आसवाणी ने प्रकट किया । संचालन दयाल शेवानी ने किया।
शिक्षा का अभ्यास कराने वाली हर्षा कलवाणी, हेमा, डॉ. मनोज नानकाणी, ईश्वर शिवनाणी का भी सम्मान किया गया।
समारोह में पूर्व पार्षद खेमचन्द नारवाणी, ईसर भम्भाणी, हरीसुन्दर विद्यालय की प्राचार्या दीदी महेश्वरी गोस्वामी, गोरधन मोटवाणी सहित कई सेवाधारी उपस्थित थे।

(महेश टेकचंदाणी)
महानगर मंत्री,
मो.09413691477

error: Content is protected !!