बच्चों में संस्कार देना, कार्यकर्ता की सच्ची सेवा- महन्त स्वरूपदास

अजयनगर में चल रहे सिन्धी बाल संस्कार षिविर का समारोहपूर्वक समापन
IMG-20160610-WA0166IMG-20160610-WA0164अजमेर 10 जून – ऐतरी षक्ति द्जिा दातार असांखे….., सिन्धी अबाणी ब्ोली मिठडी अबाणी ब्ोली…..तिनखे सागर छा ब्ोडींदो जिनखे दूल्ह तारे……ऐसी गीतों की सन्दर प्रस्तुति भारतीय सिन्धु सभा, अजयनगर ईकाई व अजयनगर सिन्धी समाज के सहयोग से ईष्वर मनोहर उदासीन आश्रम में चल रहे सिन्धी बाल संस्कार षिविर के समापन अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी जिसका उपस्थित सभी परिवारजनों ने तालियां बजाकर स्वागत किया।
ईष्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महन्त स्वरूपदास उदासीन ने आर्षीवचन देते हुये कहा कि बच्चों को संस्कार देकर सभा के कार्यकर्ताओं ने सच्ची सेवा की है, आश्रम की ओर से सदैव सेवाधारियों का सहकार व आर्षीवाद मिलता रहेगा और 245 की संख्या में राज्य का सबसे बडा षिविर सराहनीय है। सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवलराय बच्चाणी, प्रदेष महामंत्री महेेन्द्र कुमार तीर्थाणी व स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष तुलसी सोनी ने मार्गदर्षन देते हुये कहा कि सामाजिक व धार्मिक संगठनों के सहयोग से ऐसे षिविरों का आयोजन हो पाया है।
षिविर प्रभारी रमेष लखाणी ने बताया कि 1 जून से चल रहे षिविर में प्रषिक्षण ले चुके विद्यार्थियों द्वारा तैयार सांस्कृतिक कार्यक्रम को भगत घनष्याम द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसे सभी अभिभावकों ने सराहा। महानगर मंत्री महेष टेकचंदाणी ने बताया कि षिविर में विद्यार्थियों को समापन पर सभी को प्रषस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भी दिये गया। षिक्षा कार्य सुनीता भागचंदाणी, ष्वेता षर्मा,निर्मला गुरनाणी, मोनिका छताणी, लता आसवाणी, मनीषा तुलस्यिाणी, कविता लालवाणी वर्षा भम्भाणी, रीना बच्चाणी सोनिया तेजवाणी ने अभ्यास करवाया। योगाचार्य दौलतराम थदाणी ने योग षिक्षा दी।
कार्यक्रम का षुभारम्भ भगवान झूलेलाल,श्रीश्रीचन्द्र भगवान, भारत माता व सिन्ध के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर की गई। स्वागत भाषण रमेष वलीरामाणी व आभार संयोजक भगवान पुरसवाणी ने प्रकट किया। मंच का संचालन संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी ने किया। समारोह में सभा के अध्यक्ष मोहन तुलस्यिाणी, पार्षद मोहन लालवाणी, खेमचन्द नारवाणी, षंकर सबनाणी, गुल छताणी, दौलत खत्री, नरेष टिलवाणी, मोहन करमचन्दाणी, वासदेव बच्चाणी, लेखराज, दिनेष आगोरिया, रमेष बालाणी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
(महेष टेकचंदाणी) मो.09413691477

error: Content is protected !!