‘‘कैरू थीन्दो स्मार्ट बालक पार्ट-2‘‘ कार्यक्रम सम्पन्न

DSC00942DSC00970DSC01017वैशाली सिंधी सेवा समिति वैशालीनगर अजमेर एंव श्री होतचंद मोरियानी के संयुक्त तत्वाधान एंव श्रीझूलेलाल सेवा मंण्डली के सहयोग से आज रविवार को प्रातः 10 बजे सिंधी सवाल जवाब का प्रोग्राम ‘‘कैरू थीन्दो स्मार्ट बालक पार्ट-2‘‘ कार्यक्रम श्री होतचंद मोरियानी के निर्देशन में श्री झूलेलाल मंदिर चौरसियावास रोड वैशालीनगर में आयोजित किया गया ।
महासचिव प्रकाश जेठरा नें बताया कि इस कार्यक्रम का श्ुाभांरभ प्रदेष अध्यक्ष भारतीय सिंधु सभा श्री लेखराज माधू एंव प्रदेष संगठन मंत्री भारतीय सिंधु सभा श्री मोहनलाल वाधवानी वैषाली सिंधी सेवा समिति अध्यक्ष जी.डी.वरिन्दानी एंव श्री झूलेलाल मंदिर अध्यक्ष नेवंदराम बसरमलानी व्दारा इष्टदेव श्री झूलेलालजी के समक्ष व्दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर लेखराज माधू नें कहा कि राजस्थान भर में सिंधी बाल संस्कारों का आयोजन संतो महात्माओं के आर्शिवाद से पूज्य सिंधी पंचायतों,सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से आयोजित किये जा रहे है राज्य की प्रत्येक तहसील स्तर तक भारतीय सिंधु सभा की ओर से सिंधी बाल संस्कार शिविरों का आयोजन हो रहा है । यह प्रतियोगिता भारतीय सिंधु सभा के सहयोंग से अजमेर शहर के अलग अलग जगहों पर आयोजित सिंधी बाल संस्कार षिविरों में से कुल 15 होषियार बच्चों का सिलेक्षन कर इस कार्यक्रम में हॉट सीट पर बुलाया गया और प्रत्येक प्रतियोगी से 10 सवाल होतचंद मोरियानी व्दारा पूछे गये सभी सवाल सिंधी बोली, संस्कृति, सिंधी वीर, देश भग्त,सिंधी दिणवार, सिंधी भगवान ऐं महान हस्तियों से जुडे हुए थेें ।
इस प्रतियोगिता में जीतनें वाले प्रतियोगियों को आकर्षक ईनाम स्मृति चिन्हं एंव प्रषस्ति पत्र महासचिव प्रकाष जेठरा, शंकर टिलवानी, खुषीराम ईसरानी, वासुदेव गिदवानी, जयप्रकाष मंधाणी ,किषन केवलानी व्दारा देकर सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में राष्टीय अध्यक्ष भारतीय सिंधु सभा श्री नवलराय बच्चानी, प्रदेश महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थानी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमति वन्दना वजीरानी चित्तोैडगढ,मोहन तुल्सीयानी,मोहनलाल आलवानी, नरेन्द्र बसरानी ,महेश टेकचन्दानी, पूर्व पार्षद खेमचंद नारवानी, तुलसी सोनी,मोहन चेलानी, भगवान कलवानी, धनष्याम भगत, पुरूषोत्तम जगवानी,मुकेश आहूजा, अजीत मूलानी, आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

(प्रकाश जेठरा)
महासचिव
मो. 9414279062

error: Content is protected !!