स्वच्छता का संदेश दिया नुक्कड़ नाटक ने

साफ-सफाई रखेंगे तो स्वस्थ होगा जीना
खाने की बर्बादी पर जतायी चिन्ता

DSC05788अजमेर/ नाट्यवृंद थियेटर ग्रुप और माहेश्वरी समाज संस्था व महिला मंडल के संयुक्त तत्वाधान में महेश जयंती के अवसर पर रविवार रात्रि को विजय लक्ष्मी पार्क में रंगकर्मी उमेश कुमार चौरसिया द्वारा लिखित व निर्देशित नुक्कड़ नाटक ‘हमारा अजमेर‘ का प्रभावी प्रदर्शन किया गया। इस नाटक में विविध रोचक व हास्यप्रद दृश्यों के माध्यम से यह बताया गया कि शहर में गंदगी का कारण हमारे द्वारा सड़क और नालियों में फैंका गया कचरा और पालीथीन की थैलियां होती हैं। शादी समारोह में खाने की बर्बादी पर चिन्ता जताते हुए बताया गया कि जो भोजन हम जूठा फैंक देते हैं उससे किसी भूखे गरीब का पेट भर सकता है। नाट्य संयोजन व सूत्रधार का अभिनय अंकित शांडिल्य ने किया तथा निर्मल सहवाल, हर्षुल मेहरा, लखन चौरसिया, भवानी कुशवाह, मोहित कौशिक, नितेश माथुर, इमरान खान तथा जितेन्द्र मालावत ने प्रभावी अभिनय कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। आकर्षक गीतों से सजे इस नुक्कड़ नाटक के अंत में सूत्रधार के सुर में सुर मिलाते हुए दर्शकों ने भी शहर को साफ रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी, एडीए अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, जिला कलक्टर गौरव गोयल, सुभाष काबरा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

उमेश कुमार चौरसिया
संपर्क-9829482601

error: Content is protected !!