टोल नाकों पर हो रही अवैध वसूली को बंद करने की मांग

demandअजमेर दिनांक 15 जून, 2016, राजस्थान प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फ़ेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल व विधि एवं मानवाधिकार विभाग के प्रदेश सचिव विवेक पाराशर ने आज केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी व राज्य के सार्वजनिक निर्माण विभाग व परिवहन विभाग मंत्री श्री युनुस खान को पत्र लिखकर मांग की कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल नाकों पर हो रही अवैध वसूली को बंद करने की मांग की है |
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय मार्गों पर स्थापित टोल नाके जो कई वर्षों से वाहनों से टोल की वसूली कर रहे हैं चूँकि उन्हें टोल वसूली का अधिकार उनकी सड़क बनाए जाने की लागत व निश्चित मुनाफा कमाने के बाद तक का ही है उसके उपरान्त भी अधिकाँश टोल नाके ऐसे हैं जो आज भी वाहनों से टोल वसूली कर रहे हैं जिनका टोल वसूली का अधिकार ख़त्म हो चुका है, ऐसे में जनहित में ऐसे टोल नाकों से अवैध टोल की वसूली पर रोक लगाई जानी चाहिए | इसके अतिरिक्त जिन टोल नाकों की लागत जितने प्रतिशत वसूल की जा चुकी है उसी अनुपात में टोल नाकों पर हो रही वसूली की दर को कम करने की मांग की है | साथ ही पत्र में मांग की है कि जिन राष्ट्रीय राजमार्गों पर सडकें खराब है, टूटी फूटी व बड़े बड़े खड्डे हो गए हैं जिनके रखरखाव की जिम्मेदारी जनता से टोल वसूल रही प्राइवेट कम्पनीयों की है को सड़कें दुरुस्त करवाने के निर्देश दें औरराष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर अजमेर किशनगढ़ के बीच में कई गति अवरोधक बने हुए है जिन पर ज़ेबरा लाइन नहीं है उसे निर्धारित मापदंडों की पूर्ती करते हुए उस पर ज़ेबरा लाइन बनाने के निर्देश देने की भी मांग की है जिससे अकस्मात दुर्घटना से बचा जा सके |
मांग करने वालों में कमल गंगवाल, विकास अग्रवाल, विवेक पाराशर सहित विजय पांड्या, राजकुमार गर्ग, शरद कपूर, अनुपम शर्मा, अनिल खंडेलवाल, सौरभ गंगवाल, राहुल मंत्री, उमंग टन्डन, संयम गंगवाल, दक्ष पाराशर, शौर्य अग्रवाल, मो. हनीफ अंसारी, संजय बाकलीवाल, सुदेश पाटनी, मनोज बेदी, प्रेमसिंह गौड़, ललित पांड्या, माणकचंद जैन आदि हैं |
प्रदेश महासचिव
विकास अग्रवाल

error: Content is protected !!