अमृत एवं स्मार्ट सिटी योजनाओं की प्रथम वर्षगांठ कार्यक्रम

Nagar Nigam thumb 2भारत सरकार द्वारा 25.06.2015 को माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा देष के विभिन्न शहरो के लिये अमृत एवं स्मार्ट सिटी योजना की घोषणा की गई थी। जिसकी आज दिनांक 25.06.2016 को देष के सभी मिषन शहरों में इन योजनाओं की प्रथम वर्षगांठ पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम मे नगर निगम अजमेर द्वारा सामान्यज्ञान प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन सेंट्रल एकेडमी विद्यालय, अजमेर मे किया गया। विद्यालय के लगभग 250 छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 8 बजे से 9 बजे तक किया जाकर तत्पष्चात प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विधार्थियों को श्री धर्मेन्द्र गहलोत महापौर एवं श्री प्रियव्रत पंडया आयुक्त नगर निगम, अजमेर द्वारा पुरस्कार वितरण किये गये।
इसके अतिरिक्त नगर निगम, अजमेर मे अमृत व स्मार्ट सिटी अजमेर के संदर्भ मे एक प्रेस वार्ता का आयोजन भी किया गया। जिसमें विभिन्न समाचार पत्रों के संवाददाता (प्रेस रिपोर्टर) ने भाग लिया।
अमृत योजना के अंतर्गत अजमेर शहर के लिये 120 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये है। जिसके अंतर्गत वाटर सप्लाई (30 करोड़), सीवरेज सेप्टेज (60 करोड़), स्ट्रोम वाटर ड्रेनेज (15 करोड़), अरबन ट्रांसपोर्ट (10 करोड़), ग्रीन स्पेस पार्क (5 करोड़) के कार्य स्वीकृत किये गये। वाटर सप्लाई का कार्य जन स्वास्थय अभियांत्रिकी विभाग, अजमेर द्वारा संपादित करवाया जा रहा है। सीवरेज सेप्टेज की डीपीआर तैयार की जा चुकी है। जिसमें अजमेर शहर के छुपे हुये भाग में 133 किमी0 सीवरेज लाइन डाली जानी प्रस्तावित है। जिसकी अनुमानित लागत लगभग 190 करोड़ आंकी गई हैं। अमृत योजना मे स्वीकृत सीवरेज सेप्टेज (60 करोड़) के टैण्डर जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में आमंत्रित किये जायेंगे। डीपीआर की प्रति च्क्डब्ए त्न्क्ैप्ब्व् में जांच हेतु भिजवाया जा चुका है। इसके पश्चात 30 जून 2016 की स्टेट लेवल टेक्नीकल कमेटी की बैठक में स्वीकृति हेतु प्रस्तुत किया जायेगा। स्ट्रोम वाटर ड्रेनेज की डीपीआर जुलाई की अंतिम सप्ताह में कंसल्टंेट द्वारा नगर निगम, अजमेर प्रस्तुत की जायेगी। अरबन ट्रांसपोर्ट की डीपीआर बनाने का कार्य स्वायत्त शासन विभाग, जयपुर द्वारा किया जा रहा हैं। ग्रीन स्पेस पार्क के स्वीकृत 5 करोड़ रूपये हेरिटंेज योजना मे प्रस्तावित कार्य सुभाष उधान के कार्य में निहित किया जायेगा।
स्मार्ट सिटी चैलेंज प्रतियोगिता के द्वितीय चरण की डीपीआर प्ब्त्। ब्वदेनसजंदज द्वारा तैयार की जा चुकी है। तैयार डीपीआर साधारण सभा मे स्वीकृत होने के पश्चात जिला प्रषासन व नगर निगम, अजमेर द्वारा राज्य सरकार को प्रेषित किया जा चुका हैं। राज्य सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी के प्रस्ताव को 30 जून से पूर्व भारत सरकार शहरी विकास मंत्रालय को प्रस्तुत किया जायेगा। जिसके पष्चात भारत सरकार गठित उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा 33 स्मार्ट सिटी का चयन किया जायेगा।

error: Content is protected !!