डिस्काॅम काॅर्पोरेट कार्यालय से तीन कर्मी सेवानिवृत्त

avvnl thumbअजमेर, 30 जून। अजमेर विद्युत वितरण निगम के पंचशील स्थित काॅरपोरेट कार्यालय से गुरूवार को तीन अधिकारी/कर्मचारी सेवानिवृत हुए। जिन्हें निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दी ।
सेवानिवृत्त होने वालों में वरिष्ठ लेखाधिकारी (वाणिज्य) श्री मनमोहन शर्मा, सहायक अभियंता (योजना) श्री भगवान सहाय खण्डेलवाल तथा मुख्य अभियंता (वाणिज्य) के निजि सहायक श्री के. सी. गुर हैं। जिन्हें विदाई समारोह में साफा, शाॅल एवं स्मृति चिन्ह तथा अभिनन्दन पत्रा भेंट किया गया तथा उनके सेवाभावी व्यक्तित्व की सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन श्री रामावतार अग्रवाल ने किया।
इस मौके पर प्रबंध निदेशक श्री डी. के. शर्मा, निदेशक (वित्त) श्री एस. एम. माथुर, संभागीय मुख्स अभियंता (अजमेर जोन) श्री बी. एस. रत्नू, मुख्य लेखाधिकारी श्री बी. एल. शर्मा (एटीबी), श्री एम.के. जैन (राजस्व), अधीक्षण अभियंता (योजना) श्री एन.एल. सालवी, सहायक निदेशक जन सम्पर्क श्री महेश चन्द्र शर्मा, कम्पनी सचिव श्रीमती नेहा शर्मा सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
—000—
सेटलमेन्ट कमेटी ने 366 मामले निपटाएं
अजमेर, 30 जून। अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा विभिन्न स्तरों पर हुई सेटलमेन्ट कमेटी की बैठकांे में चालू वित्तीय वर्ष के मई माह तक कुल 366 मामलें निपटा कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गई है।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री डी. के. शर्मा ने बताया कि सेटलमेन्ट कमेटी में सर्किल स्तर पर 197 प्रकरणों का निस्तारण किया गया जबकि डिवीजन स्तर पर 151 प्रकरण, संभागीय मुख्य अभियंता स्तर पर एक प्रकरण तथा उपखण्ड स्तर पर 17 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। उन्हांेने बताया कि गत वित्तीय वर्ष में सर्वाधिक प्रकरण चितौड़गढ सर्किल में 128 प्रकरण निपटायें गये है जबकि सीकर सर्किल में 70, अजमेर जिला सर्किल में 55, उदयपुर में 40, भीलवाड़ा सर्किल में 38, अजमेर शहर सर्किल में 23, प्रतापगढ़ सर्किल में 7, झुंझुनूं सर्किल में 3 तथा नागौर सर्किल में 2 प्रकरण सेटलमेन्ट कमेटी की बैठकों में निपटाएं गए हंै।

error: Content is protected !!