मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अफ्तार में शामिल हुए मुसलमान

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का स्वागत करते तारागढ़ दरगाह कमेटी के सदर सुल्तानी।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का स्वागत करते तारागढ़ दरगाह कमेटी के सदर सुल्तानी।
अजमेर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के रोजा अफ्तार कार्यक्रम में अजमेर जिले के मुसलमान शामिल हुए। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी इन्द्रेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित रोजा अफ्तार कार्यक्रम दिल्ली स्थित संसद भवन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों के साथ ही केन्द्रीय मंत्री भी शामिल हुए।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय सहसंयोजक मीडिया प्रकोष्ठ व दरगाह तारागढ़ कमेटी के अध्यक्ष मोहसीन सुल्तानी ने बताया कि कार्यक्रम में सभी धर्मो के लोगों ने एक साथ बैठकर रोजा अफ्तार किया तथा देश में अमन चैन, भाईचारगी के लिए दुआ की। इस मौके पर मार्गदर्शक इन्द्रेश कुमार ने कहा कि हिन्दुस्तान में सभी धर्म के लोग आपसी भाईचारगी के साथ रहते है और हम सभी एक-दूसरे के धर्म का सम्मान करते है। हम सभी का दायित्व है कि देश की अखंडता और एकता के लिए मिलकर काम करें। देश में जो लोग दहशत का माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं ऐसे लोगों को हमें चुनकर सीधे रास्ते पर लाना है। उन्होंने कहा कि इस्लाम अमन पसंद है और हमें इसके इस रूप को सबके सामने पेश करना चाहिए। जो लोग इस्लाम से भटक कर आतंकवाद की ओर जा रहे है उन्हें सुधारने का काम भी समाज के लोगों को ही करना है। देश में फिरकापरस्त वारदात करा माहौल खराब करने वाले लोगों को कानून के हवाले कर हम लोगों को देशभक्ति की मिसाल पेश करनी चाहिए और देश को दंगा मुक्त बनाने के लिए समाज के युवाओं को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत करना सभी का दायित्व है। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संगठन मंत्री गिरीश जुआल, वक्फबोर्डके चेयरमैन अबूवकर नकवी, केन्द्रीय मंत्री निहालचंद मेघवाल, राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद अफजाल आदि की सुल्तानी ने स्वागत किया।

error: Content is protected !!