सोनू गोयल की हत्यारों को सजा दिलाने के लिए लड़ेंगे न्याय की लडाई

पायलट, डूडी पहुंचे बारां

zzzफ़िरोज़ खान बारां , ( राजस्थान ) 03 जुलाई। कांग्रेस के शाहबाद ब्लाॅक महामंत्री सोनू गोयल की गत 25 जून को भाजपा जिलाध्यक्ष नरेषसिंह सिकरवार एवं उसके भाईयों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकाण्ड के नामजद अपराधियों की प्राथमिकी रिपोर्ट भी परिवारजनों द्वारा पुलिस में दर्ज करवा दी गई, लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा घटना में लिप्त नामजद अपराधियों को नही पकड़ा गया है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष पानाचंद मेघवाल ने बताया कि इस घटना को लेकर आज प्रदेष अध्यक्ष श्री सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष श्री रामेष्वर डूडी, हाडौती क्षेत्र के अग्रवाल समाज पदाधिकारी, पूर्व सांसद खिलाडीलाल बैरवा, गोपाल इडवा, रामनारायण मीणा, पूर्व मंत्री भरतसिंह, रामगोपाल वर्मा, अषोक बैरवा, हरिमोहन शर्मा, पीसीसी महासचिव पंकज मेहता, एनएसयूआई के प्रदेष अध्यक्ष राकेष मीणा, पूर्व विधायक करणसिंह राठौड, सीएल प्रेमी, पूनम गोयल, श्रीमती निर्मला सहरिया, कैलाष मीणा, मीनाक्षी चंद्रावत, कंवरलाल मेघवाल, क्रांति तिवारी, नईमुद्वीन गुड्डू, प्रदेष अध्यक्ष सेवादल पारीक साहब, एनएसयूआई के प्रदेष अध्यक्ष राकेष मीणा, नरेन्द्र नंदवाना, कोटा शहर अध्यक्ष गोविन्द शर्मा, झालावाड के पूर्व जिलाध्यक्ष रघुराज सिंह,जिला कांग्रेस कमेटी देहात कोटा की पूर्व अध्यक्ष रूकमणी मीणा, कोटा सेवादल अध्यक्ष चंदा शर्मा, शहनाज शेख, महेष सिंघल राजकीय चिकित्सालय बारां स्थित मोर्चरी कक्ष के बाहर चल रहे धरना स्थल पर पहुंचे। प्रदेष अध्यक्ष श्री सचिन पायलट एवं नेता प्रतिपक्ष श्री रामेष्वर डूडी मोर्चरी कक्ष में पहुंचे जहां पर उन्होनें मृतक सोनू गोयल की देह को देखा।

इसके पश्चात सभी पधारे कांग्रेस नेताओं को सोनू गोयल के साथ घटित सम्पूर्ण घटनाक्रम से अवगत कराया गया। धरना स्थल पर पहुंचे प्रदेष अध्यक्ष श्री सचिन पायलट एवं नेता प्रतिपक्ष श्री रामेष्वर डूडी द्वारा मृतक के परिवारजनों को इस दुखद घड़ी में संबल प्रदान करते हुए सात्वना प्रदान की तथा मृतक के ग्राम देवरी जाकर उसके बीवी बच्चों से मिलकर उन्हें संबल प्रदान किया।

प्रदेष अध्यक्ष श्री सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष श्री रामेष्वर डूडी तथा अग्रवाल समाज के जिम्मेदार पदाधिकारियों द्वारा मानवीय दृष्टिकोण को मद्देनजर रखते हुए पीड़ित परिवार के सदस्यों को समझाया कि सोनू गोयल की पार्थिव देह को आज 8 दिन गुजर चुके है लेकिन इस गूंगी बहरी सरकार पर जू तक नहीं रेंग रही है। चूंकि डेड बाॅडी अधिक समय तक रहने पर खराब हो सकती है अतः आप मृतक की दिवंगत आत्मा की मोक्ष प्राप्ति के लिए अंतिम संस्कार की कार्यवाही करें। हम इस घटनाक्रम में न्याय के लिए माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय, उच्चतम न्यायालय में जाकर मामले की सीबीआई से जांच करने के लिए याचिका दायर करेंगे। हमें वहां से जरूर न्याय मिलेगा।

प्रदेष अध्यक्ष पायलट ने कहा कि हत्याकाण्ड के घटित प्रकरण में निष्पक्ष जांच करने की संवैधानिक जिम्मेदारी सरकार की बनती है। इस प्रकरण में परिवारजनों द्वारा अपराधियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवायी गयी है। लेकिन पुलिस द्वारा हत्यारों को अभी तक नही पकड़ा गया है। पायलट ने कहा कि मैं यहां राजनीति नही करने आया हूं बल्कि मृतक सोनू सुमन को श्रद्वा सुमन अर्पित करने आया हूं। मैं मृतक के परिवारजनों की पीड़ा को समझता हूं।

पायलट ने कहा कि इस हत्याकाण्ड की परिवारजनों द्वारा नामजद अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज करवायी गयी लेकिन अभी तक अपराधियों को पकड़ा नही गया है। 8 दिन से परिवारजन व कांग्रेसजन यहंा पर न्याय की मांग को लेकर बैठे हुए है लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई है। पायलट ने कहा कि हम अपराधियों को दण्ड दिलाने के लिए हर दरवाजे पर जाएंगे। उन्होनें कहा कि समय एक सा नही रहता है। ढाई साल की बात है। पायलट ने कहा कि छोटी-मोटी घटनाओं पर पुलिस तुरंत कार्यवाही करती है लेकिन सरेआम आदमी को मार दिया गया जिसके शरीर पर 25 चोटें है तथा शरीर का एक-एक अंग अपराधियों द्वारा तोड दिया लेकिन पुलिस द्वारा नामजद अपराधियों को गिरफ्तार नही किया जा सका। पायलट ने कहा कि हम सभी मृतक सोनू गोयल के परिवारजनों के साथ है तथा इनकी पूर्ण मदद करेंगे। सरकार में मानवता नही है, वह सत्ता के मद में चूर है, लेकिन हमारे में मानवता है। हम अपराधियों को सजा दिलाने के लिए कृत संकल्पित है, आज नही कल इसका परिणाम अपराधियों को अवष्य भुगतना पडेगा।

नेता प्रतिपक्ष श्री रामेष्वर डूडी ने कहा कि सोनू गोयल की शहादत खाली नही जाएगी। इस दुख की घडी में जो हमारी मदद नही कर रहे है, उनके लिए हम विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस नेताओं के माध्यम से सदन में पूछेंगे कि सरकार ने इस निर्मम हत्याकाण्ड में क्या कार्यवाही की। डूडी ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था चैपट है। हम सभी इस परिवार के साथ है तथा हम न्याय की लडाई लडेंगे चाहे इसके लिए हमें विधानसभा, सड़क या न्यायपालिका तक जाना पडे। कांग्रेस पार्टी परिवारजनों को न्याय दिलाकर ही रहेगी।

प्रदेष उपाध्यक्ष प्रमोद भाया ने प्रदेष तथा सम्पूर्ण हाडौती से पधारे कांग्रेसजनों को नरेषसिंह सिकरवार एवं उसके परिवारजनों की आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में बताया। भाया ने कहा कि नरेषसिंह सिकरवार कहते है कि वह निर्दोष है तथा सीबीआई जांच के लिए तैयार है तो फिर मुख्यमंत्री को चाहिए कि जिस प्रकार जैसलमेर के प्रकरण को सीबीआई को सौंपा था उसी प्रकार इस प्रकरण की सीबीआई से जांच करवाए। ताकि कोई मुल्जिम बच नही सके और पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। भाया ने कहा कि हमें न्यायपालिका पर पूर्ण भरोसा है।

प्रमोद भाया, पानाचंद मेघवाल द्वारा प्रदेष अध्यक्ष श्री सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष श्री रामेष्वर डूडी, कोटा संभाग के सम्पूर्ण अग्रवाल समाज बंधुओं, कांग्रेस पदाधिकारियों, आमजन, व्यापारी भाईयों द्वारा पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने के लिए जो सहयोग प्रदान किया उसके लिए आभार व्यक्त किया।

कांग्रेस द्वारा राजकीय चिकित्सालय परिसर में मोर्चरी कक्ष पर दिए जा रहे धरना प्रदर्षन में पूर्व जिला प्रमुख भरत मारन, रामचरण मीणा, श्री पाष्र्वनाथ मानव सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला जैन भाया, नगर परिषद सभापति प्रेमशंकर सांखला, पूर्व सभापति कैलाश पारस, राजेन्द्र भूमल्या, मंडी अध्यक्ष प्रदीप काबरा, प्रधान अजीत सिंह, अजयसिंह, सेवाराम मीणा, निधि चंदेल, कविता मीणा, लोकसभा अध्यक्ष धर्मराज मेहरा, उपाध्यक्ष सुनील नागर, सेवादल अध्यक्ष अषरफ देषवाली, महिला जिलाध्यक्ष नाहिदा बेगम, एनएसयूआई के इरफान अंसारी, एससी प्रकोष्ठ के सत्यनारायण भूमल्या, किसान कांग्रेस के रमेष मीणा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के लियाकत अली, सभी ब्लाॅक अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष सहित कोटा, बूंदी, झालावाड़ से पधारे जनप्रतिनिधि, कांग्रेस पदाधिकारियों एवं हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

error: Content is protected !!