जनसमस्याओं से संबंधित प्रकरण हुए दर्ज

1ब्यावर, 8 जुलाई। पंचायत समिति जवाजा के सभागार में उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक में जनसमस्याओं से संबंधित विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत दी गई, साथ ही नये प्रकरणों को दर्ज़ किया गया। इस मौके पर जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति एवं लक्ष्य को पूर्ण करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश भी दिये गए।
प्रगति प्रसार अधिकारी मूलचन्द अग्रवाल ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी श्री गुप्ता ने जनसुनवाई बैठक में अतिक्रमण, बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य आदि आमजन से संबंधित विभिन्न प्रकरणों की सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों को उक्त प्रकरणों को शीघ्रातिशीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर कुछ प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर राहत प्रदान की गई। जनसुनवाई बैठक में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के 3, शिक्षा विभाग के 3 एवं पंचायत समिति से संबंधित 2 प्रकरण समेत 8 प्रकरण दर्ज हुए। साथ ही पूर्व में दर्ज 10 प्रकरणों का निस्तारण भी किया गया। इस प्रकार पूर्व के लम्बित 15 एवं आज दर्ज 8 प्रकरणों समेत कुल 23 प्रकरण लम्बित रहे हैं।
बैठक में उपखण्ड अधिकारी श्री गुप्ता ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लक्ष्य पूर्ण करने, मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के कार्याे की प्रगति, प्रधानमंत्राी सुरक्षित मातृत्व अभियान, राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत फोलोेअप शिविर आदि के संबंध में चर्चा कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को समयबद्ध सीमा में जन कल्याणकारी योजनाओं के लक्ष्य पूर्ण करने की बात कही। साथ ही पेंशन संबंधी वैरीफिकेशन कर पेंशन सीडिंग कार्य को पूर्ण करने के निर्देश भी दिये गए।
जनसुनवाई बैठक में तहसीलदार श्री योगेश अग्रवाल, विकास अधिकारी श्री शिवदान सिंह, नायब तहसीलदार नरेन्द्र सिंह पंवार, सरपंच, पटवारी, ग्रामसेवक एवं विभिन्न विभागांे के अधिकारी मौजूद थे। –00–
बीडीओ ने ग्रामसेवकों को दिये निर्देश
ब्यावर, 8 जुलाई। पंचायत समिति जवाजा सभागार में जनसुनवाई बैठक के बाद विकास अधिकारी श्री शिवदान सिंह ने विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति व कार्य के संबंध में ग्रामसेवकों को निर्देश देते हुए वांछित लक्ष्य निर्धारित अवधि में प्राप्त करने की बात कही।
विकास अधिकारी श्री सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत 20 जुलाई 2016 तक ग्रामसेवकों को उपयोागिता प्रमाणपत्रा (यू.सी.) जमा कराने, महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत ज़ारी कार्याें का निरीक्षण करने, पेंशन व श्रम डायरियों से संबंधित कार्य शीघ्र पूर्ण करने की बात कहते हुए कार्य में लापरवाही बरतने पर नियमानुसार कार्यवाही की बात कही। इस मौके पर विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्रामसेवक मौजूद थे।–00–

देवाता में शिविर 11 जुलाई को
ब्यावर, 8 जुलाई। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत देवाता में 11 जुलाई 2016 को शिविर आयोजित कर विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।–00–
वर्षा रिपोर्ट
ब्यावर, 8 जुलाई। जलसंसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्यावर में 8 जुलाई 2016 तक 117 एम.एम.वर्षा दर्ज की गई है। सहायक अभियन्ता ओ.पी.मिश्रा ने बताया कि ब्यावर में 8 जुलाई 2016 तक 117 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार ब्यावर तहसील में 126, जवाजा में 56, टाॅडगढ़ में 101, मांगलियावास में 208, पीसांगन में 87, नसीराबाद में 163, पुष्कर में 50 एवं गोविन्दगढ़ बांध में 50 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई है। –00–
मसूदा में जनसुनवाई बैठक 9 जुलाई को
ब्यावर, 8 जुलाई। उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश चावला ने बताया कि मसूदा विधायक श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा की अध्यक्षता में पंचायत समिति मसूदा में जनसुनवाई बैठक 9 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे से आयोजित की जाएगी। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारी विभागीय प्रगति रिपोर्ट के साथ मौजूद रहेंगे। –00–

जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के तहत होंगे विविध कार्यक्रम
ब्यावर, 8 जुलाई। विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर 11 जुलाई 2016 से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जन जागरूकता से संबंधित परिवार कल्याण कार्यक्रम शिविर, जागरूकता रैली, नसबंदी शिविर समेत विविध कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. चन्द्र प्रकाश कुमावत ने बताया कि 11 जुलाई 2016 को विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा 11 से 24 जुलाई 2016 तक मनाया जाएगा। इसके तहत परिवार कल्याण के स्थायी व अस्थायी साधन, लक्षित दम्पतियों को उपलब्ध कराये जाएंगे। साथ ही जवाजा, राजियावास, किशनपुरा एवं राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर में नसबंदी शिविर आयोजित किये जाएंगे।
मोबिलाईजेशन सप्ताह ज़ारी
विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में विभाग द्वारा गत 27 जून से 10 जुलाई 2016 तक मोबिलाईजेशन सप्ताह भी मनाया जा रहा है। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर लक्षित दम्पतियों से सम्पर्क कर परिवार कल्याण के साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस प्रकार जो दम्पति स्थायी साधन अपनाने हेतु सहमति दे रहे हैं, उन्हें निमन्त्राण पत्रा देकर परिवार कल्याण शिविर के स्थान व दिनांक की जानकारी दी जा रही है एवं जो दम्पति अस्थायी साधन अपनाना चाहते हैं उन्हंे मौके पर ही अन्तराल साधन काॅपर-टी, आॅरल पिल्स, निरोध उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
ये कार्यक्रम भी होंगे
डाॅ.सी.पी. कुमावत ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस पर 11 जुलाई 2016 को चिकित्सा विभाग द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में ब्लाॅक क्षेत्रा से उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को मोमेन्टो व प्रशस्ति पत्रा देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही अभियान एवं विभाग की योजनाओं की जानकारी देने हेतु प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी।
उन्होंने बताया कि ब्लाॅक स्तर पर 11 जुलाई 2016 को समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे। साथ ही ब्लाॅक स्तर पर स्थित विद्यालयों में नियोजित परिवार-खुशियां अपार, छोटा परिवार-सुखी परिवार, कन्या भ्रूण हत्या एवं बढ़ती जनसंख्या के दुष्प्रभाव विषयक निबन्ध व चित्राकला प्रतियोगिताएं 9 जुलाई 2016 को आयोजित की जाएगी। इन प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को ब्लाॅक स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा। –00

error: Content is protected !!