अधिकारियों ने देखे तालाबों के हालात

IMG-20160713-WA0019फ़िरोज़ खान बारां ( शाहाबाद ) 13 जुलाई । शाहाबाद उपखंड के अधिकारियो ने बारिश के मौसम को देखते हुए क्षेत्र का दौरा कर गांव के हालात जाने । अतिरिक्‍त कलक्‍टर शाहबाद रामप्रसाद मीणा, उपखण्‍ड अधिकारी शाहबाद दीनानाथ बब्‍बल, तहसीलदार शाहबाद कैलाश चन्‍द मीणा ने कस्‍बाथाना के पास स्थित गांव टाडा अहीरान में विद्वालय एवं गांव के बिच में पानी जमा होता हैा जिससे छात्रों को विद्वालय जाने का रास्‍ता अवरूद्ध हो जाता हैं। अतिरिकत कलक्‍टर शाहबाद रामप्रसाद मीणा ने इस सम्‍बन्‍ध में अधीशाषी अभियन्‍ता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, शाहबाद से दूरभाष पर वार्ता कर, पुलिया के दोनो ओर पानी की निकासी हेतु नाली बनाने के निर्देश दिये गये तथा उक्‍त कार्य को शीघ्र पूर्ण करने हेतु कहॉ गया।

ग्राम देवरी के पास स्थित सीरसापुर तालाब का भी जायजा लिया गया। बारिश का दौर चलते उक्‍त तालाब का पानी देवरी कस्‍बे में आने की सम्‍भावना बनी रहती हैं। समय रहते उक्‍त तालाब पर समुचित उपाये करने हेतु विकास अधिकारी, पंचायत समिति शाहबाद एवं सहायक अभियन्‍ता पंचायत समिति शाहबाद को दूरभाष निर्देशित किया गया। मौके पर कार्य भी चल रहा था उक्‍त तालाब का निरीक्षण करने हेतु भी आदेशित किया गया।

error: Content is protected !!