आगामी सत्र के लिए शिक्षकों के 6500 पदों पर भर्ती की मिली स्वीकृति

सितम्बर तक शिक्षको के रिक्त पदों को भर दिया जाएगा-शिक्षा राज्य मंत्री

वासुदेव देवनानी
वासुदेव देवनानी
जयपुर, 13 जुलाई। शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा है
कि आगामी सितम्बर माह तक प्रदेष में शिक्षकों के सभी रिक्त पदों को भर
दिया जाएगा। उन्हांेने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा शीघ्र ही
सैकेण्ड ग्रेड शिक्षकों के 6468 पदों की विज्ञप्ति जारी हो रही है।
प्रो. देवनानी ने बताया कि आगामी सत्र के लिए भी वित्त विभाग द्वारा
शिक्षकों के 6500 पदों के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने बताया
कि हाल ही में 8360 सैकण्ड ग्रेड व्याख्याताओं की डीपीसी की गई है।
इन्हें भी राज्य सरकार द्वारा 15 से 20 जुलाई के दौरान काउन्सिलंग के
जरिए विद्यालयों में पदस्थापित कर दिया जाएगा।
शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रदेष के
विद्यालयों में शिक्षकों का कोई भी पद रिक्त नहीं रहे। उन्हांेने विभाग
में तेजी से हो रही नियुक्तियां एवं पदस्थापन की पारदर्षी कार्यवाही की
चर्चा करते हुए कहा कि अन्य राज्यों ने भी प्रदेष मंे शिक्षकों के
पदस्थापन की प्रक्रिया को अपने यहां लागू करने की मंषा जताई है।
शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि शिक्षा विभाग में रिक्त पदों को भरने के
लिए पिछले कुछ समय के दौरान राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण प्रयास किए है।
इसीके तहत प्रयोगषाला सहायक के 1716 पदों पर भर्ती की पहल हुई है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 1993 के बाद से प्रयोषाला सहायकों की भर्ती
शिक्षा विभाग में नहीं हुई थी।
प्रो. देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार का यह प्रयास है कि शिक्षा क्षेत्र
में किसी भी स्तर पर रिक्तियो के कारण विद्यालयों में बच्चों की पढ़ाई
बाधित नहीं हो। उन्होंने बताया कि इसी के चलते पुस्तकालयाध्यक्ष के 562
पदों पर भी भर्ती की जा रही है।

error: Content is protected !!