कला अंकुर की गायन प्रतियोगिता ‘सितारो की खोज’ का मधुर समापन

कला-अंकुर की अंर्तविद्यालयी एवं खुला वर्ग में आयोजित सुगम गायन खोज प्रतियोगिता ने इस वर्ष अपने सफलतम बीस वर्ष पूरे किए है। इस अवसर पर कला अंकुर ने मारूती-सुजुकी एवं सरस अजमेर डेयरी के प्रमुख सहयोग से ‘सितारों की खोज’ प्रतियोगिता का आयोजन रविवार, 23 जुलाई 2016 को स्थानीय जवाहर रंगमंच पर किया। इस अवसर पर पिछले नौ वर्षों (2007-2015) में खोज प्रतियोगिता में चुने गए स्वर रत्न एवं स्वर मणि के उभरते सितारों में से ‘स्टार सिंगर ऑफ अजमेर’ का चयन किया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की गई । तत्पश्चात् संस्था अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने सभागार में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों तथा संगीत प्रेमी श्रोताओं का स्वागत किया। इसके उपरान्त इस कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती निशा जालौरी ने संस्था के कार्यक्रम खोज के विषय एवं उद्धेश्य के बारे में श्रोताओं को जानकारी दी कि इस कार्यक्रम के माध्यम से गायन के क्षेत्र में उभरती हुई प्रतिभाओं को कला अंकुर मंच प्रदान करता हैं, अपने कार्यक्रम में अवसर प्रदान करता हैं जो कि कला अंकुर का शुरू से ही ध्येय रहा है इससे एक उभरते हुए कलाकार को पहचान मिलती है तथा सीखने के अवसर मिलते हैं।

कार्यक्रम में अजमेर ऑटो मारूती-सुजुकी के डाइरेक्टर श्री सर्वेशपाल सहगल व सरस अजमेर डेयरी के अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चौधरी, डी.आर.एम. श्री पुनीत चावला, होन्डा जयपुर से पधारे श्री पियूश गुप्ता उपस्थित थे।

इस के तुरन्त बाद इस प्रतियोगिता के निर्णायक गणों का स्वागत व उनका परिचय दिया गया। निर्णायक गण मुंबई बॉलीवुड से पधारे थे ये थे गायिका ष्वेता पंडित (मोहब्बतें, कभी अलविदा न कहना फेम) तथा ए.आर.रहमान के जय हो वर्ल्ड कॉन्सर्ट का हिस्सा रह चुकी है, संगम उपाध्याय (सिने सिंगर्स एसोसियेषन के अध्यक्ष, संगीत निर्देषक तथा गायक), संजय विद्यार्थी (संगीत-निर्देषक) ।

इसके पश्चात् तीनों वर्गों में प्रस्तुतियों का दौर शुरू हुआ, इसमें ‘खोज’ के पूर्व विजेता कलाकार अंशिता शर्मा, देवयानी पारीक, गीतांजलि शर्मा, जेसिका नेल्सन, ओशीन कौर, हंसिका पारीक, अक्षत जैमन, वैदिका सिंह ने फिल्मी गीत, गज़ल व शास्त्रीय गायन वर्गों में अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया (गीतों की सूची व रंगीन फोल्डर संलग्न है)। इन सभी प्रस्तुतियों को निर्णायक गणों ने सुना व अपना निर्णय दिया। इन सभी प्रस्तुतियों के मध्य इस प्रतियोगिता के 2006 की विजेता अभिश्रुती बेजबरूआ ने अपनी विषेष प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुश्री हंसिका पारीक ने प्राप्त किया, जिन्हें ‘स्टार सिंगर ऑफ अजमेर’ की उपाधि, 21,000 रू नकद, कला अंकुर स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट से नवाज़ा गया। द्वितीय स्थान सुश्री देवयानी पारीक ने प्राप्त किया जिन्हें 15,000 रू नकद, कला अंकुर स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट एवं तृतीय स्थान सुश्री ओषीन कौर ने प्राप्त किया जिन्हें 11,000 रू नकद, कला अंकुर स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट दिया गया। इसके पश्चात् निर्णायकों ने अपनी प्रस्तुतियां दी तो सभागार तालियों से गूंज उठा ।

इस अवसर पर एक रंगीन फोल्डर प्रकाशित कर सभागार में वितरित किया गया इसमें संस्था एवं कार्यक्रम के विषय में जानकारी थी। कार्यक्रम का संचालन माधवी स्टीफन, कल्पना शर्मा एवं रितु अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम की व्यवस्थाएं गोपाल खन्ना, आनन्द गार्गिया, महेन्द्र कुमार झा, विवेक मोदी, लता शर्मा एवं श्रवण सिंह ने की।

कार्यक्रम में संगीत संयोजन चन्द्रशेखर मिश्रा, सतीष दीक्षित एवं टीम ने किया। साउन्ड व्यवस्था देवेश ने विडियोग्राफी व प्रोजेक्शन भाटिया फिल्म्स एवं फोटोग्राफी फैलिक्स स्टीफन ने सम्भाली।

कार्यक्रम में संस्था संरक्षक कमलेन्द्र झा, सह संरक्षक अनिल जैन, रवि गर्ग, श्याम नारायण माथुर, ध्रुव नारायण माथुर, पूर्णिमा तोषनीवाल, प्रीती तोषनीवाल, अर्चना तेला, कुसुम शर्मा आदि कई सदस्य व शहर के गणमान्य नागरिक व संगीत प्रेमी उपस्थित थे।


संगीता मितल
जन सम्पर्क सचिव

error: Content is protected !!