प्रो. देवनानी ने किया कक्षा कक्षों का लोकार्पण

5b0640d0-f7cb-4cd3-a7c2-fda3995c5c7dअजमेर, 23 जुलाई। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अजयसर में 37 लाख की लागत से निर्मित कक्षा कक्षों एवं प्रयोगशाला कक्ष का लोकार्पण किया। लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे की मंशा के अनुसार शिक्षित, स्वच्छ एवं स्वस्थ राजस्थान का निर्माण करने में शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान है। राज्य सरकार द्वारा भौतिक एवं मानवीय संस्थान उपलब्ध करवाने में कोई कसर नही रखी है। शिक्षकों, विद्यार्थियों को मिलकर शत प्रतिशत परिणाम देने का प्रयास करना चाहिए। समारोह से पूर्व उन्होने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के साथ हवन किया।
उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप विषय खोले गए है तथा पर्याप्त शिक्षक लगाने का प्रयास किया गया है। अध्यापकों को घर-घर सम्पर्क करके नामांकन बढ़ाने पर जोर देना चाहिए। नयी पाठय पुस्तकों को देश भक्त नागरिक निर्माण के अनुरूप तैयार किया गया है। उन्होंने राजश्री योजना का लाभ प्रत्येक बालिका को दिलाने का आह्वान किया और टाॅय बैंक एवं बुक बैंक के नवाचारों से लाभान्वित होने के लिए भी कहा।
जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया ने कहा कि विद्यालय परिसर की सफाई रखना विद्यालय परिवार का साझा दायित्व है। विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया जाना चाहिए और पौधों को बड़ा होने तक अपने परिवार के सदस्य की तरह देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने एम आई लुकिंग स्मार्ट के दर्पण की स्थापना विद्यालय परिसर में करने के लिए भी कहा।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य शमशेर सिंह रावत, पंचायत समिति सदस्य शंकर सिंह हेड़ा, भामाशाह जवाहर बाई, जिला शिक्षा अधिकारी दीपक जौहरी, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के रामनिवास गालव स्थानीय प्रधानाचार्य विनिता शर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

प्रो. देवनानी ने किया विकास कार्यों का शुभारम्भ

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने शनिवार को विधायक कोष से स्वीकृत विकास कार्यों का शुभारम्भ किया। उन्होंने प्रेमनगर स्थित शिक्षक काॅलोनी में 4 लाख की लागत से निर्मित होने वाली सड़क तथा नाली के कार्य का शुभारम्भ किया। इसी प्रकार उन्होंने ज्ञानविहार के निरंकारी नगर में लगभग 5.50 लाख की राशि से बनने नाली के निर्माण कार्य की शुरूआत की।
इन अवसरों पर स्थानीय पार्षद कुन्दनमल वैष्णव एवं महेन्द्र मित्तल, पंचायत समिति सदस्य शंकर सिंह हाथीखेड़ा, सीताराम शर्मा, मनोज कुमार उपस्थित थे।

error: Content is protected !!