सलेमाबाद म­ 45.89 लाख की लागत से बनेगी सड़कें

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने जारी की स्वीकृति

गौरव गोंयल
गौरव गोंयल
अजमेर, 28 जुलाई। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने आदर्श ग्राम पंचायत सलेमाबाद म­ ग्रामीण गौरव पथ योजना के तहत 45.89 लाख की लागत से बनने वाली सड़कों की स्वीकृति जारी की है। इसके तहत ग्राम पंचायत मे­ तीन स्थानों पर सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। इसी तरह जिले म­ विभिन्न स्थानों पर लाखों रुपए के निर्माण कार्यों की स्वीकृति जारी की गई है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री कमल राम मीणा ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना म­ ग्रामीण गौरव पथ के तहत सलेमाबाद म­ तेजाजी चैक से चोर बावड़ी, पानी की चंकी से करकेड़ी रोड एवं कोतवाली बेरे से औषधालय होते हुए इब्राहिम के मकान तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण किया जाएगा। इन तीनों कार्यों पर क्रमशः रू 18.75 लाख, 14.58 लाख एवं 12.50 लाख कुल 45.83 लाख रुपए की लागत आएगी।

तिलोनिया म­ स्कूल मेड़बंदी के लिए 4 लाख स्वीकृति
अजमेर, 28 जुलाई। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने सिलोरा पंचायत समिति की तिलोनिया ग्राम पंचायत म­ महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान की मेड़बंदी के लिए 4 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की है। यह जानकारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री कमल राम मीणा ने दी।

मसूदा और सिलोरा म­ श्मशान विकास के लिए 1.78 करोड़ रुपए स्वीकृति
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने जारी की स्वीकृति
अजमेर, 28 जुलाई। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने मसूदा और सिलोरा पंचायत समितियों की विभिन्न ग्राम पंचायतों म­ श्मशान विकास कार्य के लिए महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत 1.78 करोड़ रुपए की स्वीति जारी की है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री कमल राम मीणा ने बताया कि मसूदा म­ खरवा, जीवाणा, शेरगढ़, सतावडिया, मोयणा एवं धोलादातां म­ 74 लाख 19 हजार तथा सिलोरा म­ पाटन, प°गलोद, भदूण, ढाणी पुरोहितान, नोनंदपुरा, तिलोनिया एवं डीडवाणा म­ 1 करोड़ 4 लाख रुपए के श्मशान विकास कार्य करवाए जाएंगे।
जिला कलक्टर ने मसूदा के खरवा में 13.59, जीवाणा में 11.58, शेरगढ़ 10.38, सतावडिया में 13.81, मोयणा में 10.63 एवं धोलादातां म­ 14.20 लाख सहित कुल 74 लाख 19 हजार के कार्य कराने की स्वीकृति जारी की है। इसी तरह सिलोरा के पाटन में 14.95, प°गलोद में 14.95, भदूण में 14.94, ढाणी पुरोहितान में 14.92, नोनंदपुरा में 14.83, तिलोनिया में 14.97 एवं डीडवाणा म­ 14.95 लाख रूपए सहित कुल एक करोड़ 4 लाख रुपए के श्मशान विकास कार्य स्वीकृत किए है।

error: Content is protected !!