सावित्री मन्दिर मार्ग पर गन्दगी को विकल्प से हटाने की हो पहल

तरणि घाट पर बने कचरा डिपो में कचरा डालने के विकल्प से मिल सकती है इस मोहल्लेवासियों को गन्दगी से निजात
पालिका और जनसहयोग से हो सकता है ये मार्ग भी गन्दगी से मुक्त

savitri mandir 3पुष्कर स्वच्छ और सुन्दर बने ये मेरा और सभी पुष्करवासियों का सपना है !*जँहा मै रहता हूँ सावित्री मार्ग वो जगह हमेशा से ही गन्दगी का दंश झेल रही है ! यदि तरणि घाट पर बने आधुनिक कचरा पात्र का उपयोग यँहा पर गन्दगी डालने की जगह हो तो यह जगह भी स्वच्छ और सुन्दर बन सकती है ! कहते है जब साधन सिमित हो तो हमे विकल्पों पर ध्यान देना चाहिए और इस विकल्प में न ही धन खर्च हो रहा है न ही किसी प्रकार की मेहनत,ही लग रही है ! उल्लेखनीय है दोनों कचरा डिपो महज 25 कदमो की दुरी पर है ! यदि पालिका और जनता दोनो ही सहयोग करे तो ये विकल्प स्वच्छ पुष्कर अभियान में चार चाँद लगा सकता है ! यँहा कचरा डालने वाले दुकानदार और व्यापारी भाइयो से हमने इस विकल्प को अपनाने का आग्रह भी किया है अब यदि पालिका भी इन दुकानदारो से आग्रह करे और न मानने वालो को पाबंद करे तो इस विकल्प से इस मार्ग पर रहने वाली गन्दगी को जड़ से समाप्त किया जा सकता है ! दुकानदार भाइयो के लिए भी यह जगह 20 कदम से ज्यादा दुरी पर नही है ! यदि मेरे इस सुझाव पर अमल कर इस पर कार्य होता है तो निश्चित ही हमारे मोहल्ले की जनता को भी स्वच्छ वातावरण में साँस लेने को मिलेगी ! और इस विकल्प से मेरे हिसाब से किसी को परेशानी भी नही होनी चाहिए ! मेरे द्वारा कही गयी इस बात को पालिका से सहयोग मिलेगा ऐसी मै आशा और विश्वास दोनों ही रखता हूँ ! पुष्कर यदि स्वच्छ बने तो इससे सभी का मन प्रफुल्लित ही होगा ! आवश्यकता है सकारात्मक सोच के साथ मेरे इस सुझाव पर विचार करने की !

अखिलेश पाराशर

error: Content is protected !!