जनसमस्याओं से संबंधित 11 प्रकरण हुए दर्ज

beawar-samacharब्यावर, 4 अगस्त। पंचायत समिति जवाजा के सभागार में उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक में जनसमस्याओं से संबंधित विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत दी गई। इस मौके पर जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति व लक्ष्य के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया।
विकास अधिकारी शिवदान सिंह ने बताया कि जनसुनवाई बैठक में उपखण्ड अधिकारी श्री गुप्ता ने अतिक्रमण, बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य आदि आमजन से संबंधित विभिन्न प्रकरणों की जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को शीघ्र राहत देने के निर्देश दिये। बैठक में श्री गुप्ता ने भामाशाह सुविधा व समस्या समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं के निस्तारण के बारे में जानकारी लेते हुए भामाशाह नामांकन, पेंशन सीडिंग व सत्यापन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पात्राता, स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रोत्साहन राशि का वितरण आदि कार्याें को शीघ्र पूर्ण करने की बात कही जिससे आमजन को जनकल्याणकारी योजनाआंे का समुचित लाभ सुनिश्चित किया जा सके।
पीओ फिरोज खान पठान ने बताया कि जनसुनवाई बैठक में आज तहसील ब्यावर के 2, पंचायत समिति जवाजा का 1, सार्वजनिक निर्माण विभाग का 1, एवीवीएनएल का 1, थाना जवाजा का 1, रसद विभाग के 2, शिक्षा विभाग का 1, आबकारी विभाग का 1 एवं पशुपालन विभाग के 1 प्रकरण समेत 11 प्रकरण प्राप्त हुए। बैठक में पूर्व के 23 प्रकरणों में से 13 प्रकरणों का निस्तारण भी किया गया। इस प्रकार आज के 11 एवं पूर्व के 10 प्रकरणों समेत 21 प्रकरण लम्बित रहे हैं।
जनसुनवाई बैठक में तहसीलदार योगेश अग्रवाल, विकास अधिकारी शिवदान सिंह, नायब तहसीलदार नरेन्द्र सिंह पंवार व रामपाल बोहरा, सरपंच, पटवारी, ग्रामसेवक एवं विभिन्न विभागांे के अधिकारी मौजूद थे।–00–
तहसीलदार ने कालिंजर में अतिक्रमण का किया मौका मुआयना
ब्यावर, 4 अगस्त। जवाजा पंचायत समिति में जनसुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत राजियावास के ग्रामवासियों ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कालिंजर के खेल मैदान पर अतिक्रमण संबंधी शिकायत प्रस्तुत की, जिस पर उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता ने तहसीलदार योगेश अग्रवाल को मौका मुआयना कर अतिक्रमण पर नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए।
तहसीलदार योगेश अग्रवाल ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कालिंजर का अवलोकन कर बताया कि खेल मैदान का मौका मुआयना कर अतिक्रमण संबंधी शिकायत को सही पाया गया है जिस पर शीघ्र ही कार्यवाही कर अतिक्रमण ध्वस्त किया जाएगा। इस मौके पर ग्राम पंचायत राजियावास के स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।
विद्यालय का अवलोकन
तहसीलदार योगेश अग्रवाल ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कालिंजर का अवलोकन कर प्रधानाध्यापक व शिक्षकों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस मौके पर उन्होंने विद्यालय में विद्यार्थियों की कक्षा लेकर उनके शैक्षिक स्तर की जानकारी लेते हुए कक्षा-कक्षों में दरी-पट्टियां नहीं होने पर इंचार्ज से जानकारी ली। जिस पर इंचार्ज शिक्षक ने बताया कि वर्षा के कारण दरी-पट्टियां हटाई गई थी जिसकी पुनः व्यवस्था करवा दी जाएगी। –00–

वर्षा रिपोर्ट
ब्यावर, 4 अगस्त। जलसंसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 24 घण्टे में ब्यावर में 3 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई। इसी प्रकार जवाजा मंे 3, टाॅडगढ़ में 21, नसीराबाद में 10, पीसांगन में 2, पुष्कर में 5 एवं गोविन्दगढ़ में 7 एम.एम.वर्षा दर्ज हुई।
जल संसाधन विभाग के सहायक अभियन्ता ओ.पी.मिश्रा ने बताया कि 1 जून 2016 से 4 अगस्त तक 2016 को प्रातः 8 बजे तक ब्यावर तहसील परिसर में 314 एम.एम.वर्षा दर्ज की गई। इसी प्रकार ब्यावर सिंचाई परिसर में 301, जवाजा में 125, टाॅडगढ़ में 362, मांगलियावास में 470, पीसांगन में 218, नसीराबाद में 434, पुष्कर में 198 एवं गोविन्दगढ़ में 148 एम.एम.वर्षा दर्ज की गई। –00–
नगरपरिषद में वार्ड सभा का आयोजन
वार्ड 19 से 25 के लिए वार्ड सभा 8 अगस्त को
ब्यावर, 4 अगस्त। नगरपरिषद द्वारा शहर के विभिन्न वार्डाें में प्रस्तावित विकास कार्याें को सूचीबद्ध करने के लिए कार्यालय भवन में वार्ड सभाओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत वार्ड 19 से 25 के लिए वार्ड सभा 8 अगस्त को आयोजित होगी। उक्त जानकारी नगरपरिषद के कार्यवाहक आयुक्त पदमसिंह ने दी।
वार्डवार वार्ड सभा कार्यक्रम
कार्यवाहक आयुक्त पदमसिंह के अनुसार नगरपरिषद कार्यालय भवन में वार्ड संख्या 19, 20, 21, 22, 23, 24 व 25 के लिए 8 अगस्त को, वार्ड संख्या 26, 27, 28, 29, 30, 31 व 32 के लिए 9 अगस्त को , वार्ड संख्या 33, 34, 35, 36, 37 व 38 के लिए 10 अगस्त को तथा वार्ड संख्या 39, 40, 41, 42, 43, 44 व 45 के लिए 11 अगस्त को वार्ड सभा का आयोजन होगा। –00–
जिले के प्रभारी मंत्राी श्री हेमसिंह भडाना
पंचायत समिति जवाजा मंे जिले के विकास कार्याें की समीक्षात्मक बैठक व जनसुनवाई 6 अगस्त को करेंगे
ब्यावर, 4 अगस्त। जिले के प्रभारी मंत्राी एवं खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले के मंत्राी श्री हेमसिंह भडाना जिले के विकास कार्याें की समीक्षात्मक बैठक एवं जनसुनवाई जवाजा पंचायत समिति सभागार में 6 अगस्त 2016 को दोपहर 12 बजे से करेंगे। इस मौके पर जिला स्तरीय अधिकारी विभागीय प्रगति रिपोर्ट के साथ मौजूद रहेंगे। –00–
विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी
ब्यावर, 4 अगस्त। एवीवीएनएल द्वारा विद्युत लाईनों के आवश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य के कारण 11 के.वी. पावर हाउस फीडर से संबंधित क्षेत्रों में 5 अगस्त 2016 को प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियन्ता सीएसडी-प्रथम सुरेशचन्द फुलवारी ने बताया कि विद्युत आपूर्ति बंद रहने के कारण 11 के.वी. पावर हाउस फीडर से संबंधित क्षेत्रा पंचवटी काॅलोनी, आदर्शनगर, अजमेर रोड़, दयानगर, नरसिंहपुरा, अग्रसैन नगर, दादीधाम, गायत्राी नगर, देलवाड़ा रोड़ आदि संबंधित क्षेत्रा प्रभावित होंगे। –00–

error: Content is protected !!