550 श्रमिक डायरी एवं उज्जवला योजना के तहत गैस कनैक्शन निःशुल्क वितरित

IMG-20160804-WA0019अजमेर। दिनांक 04 अगस्त को संत रविदास भवन, मलूसर बावड़ी, पहाड़गंज, अजमेर में श्रमिक डायरी वितरण हेतु शिविर का आयोजन किया गया, इस शिविर में मुख्य अतिथी मंत्री श्रीमति अनिता भदेल, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री एवं श्री सम्पत सांखला, उप महापौर, नगर निगम अजमेर के द्वारा 550 श्रमिक डायरी एवं उज्जवला योजना के तहत गैस कनैक्शन निःशुल्क वितरित किये गये। शिविर में मंत्री महोदया ने श्रमिक डायरी से संबंधित श्रमिको को सभी योजनाओें कि जानकारीयों एवं उनसे होने वाले लाभों से अवगत कराया व उज्जवला योजना की भी जानकारी जनता को प्रदान की। शिविर में अमृत जी नाहरिया, शहर जिला मंत्री, भवानी सिंह जैदिया, वार्ड पार्षद, शंकर नाथ, पूर्व उपाध्यक्ष, अटल शर्मा, पूर्व महामंत्री, नीरज जाग्रत, युवा प्रकोष्ठ, अध्यक्ष, शंकर जी नवल, मलूसर रेगर पंचायत अध्यक्ष, रूपचन्द बोहरा, कोषाध्यक्ष, पूरणचन्द जाटोलिया, जटिया पंचायत अध्यक्ष, महेन्द्र पटेल, नन्दकिशोर जाग्रत, हेमन्त सुनारिवाल, प्रदीप तुनगरिया, माया फुलवारी, कृष्णा मेघानी, प्रकाश खेतावत, कमल गुजराती, विनोद हलदानिया, रमेश गागनानी, सुरेश सुनारिवाल, भागचन्द, शिवराज पटेल, शैतान खींची, रवि जागृत, आदि आर्य मण्डल कार्यकर्ता मौजूद थे।

error: Content is protected !!