पंचायत राज उपचुनाव के लिए मतदान आज

baran samachar बारां, 4 अगस्त। पंचायत राज उपचुनाव के तहत शुक्रवार को जिला परिषद के एक व पंचायत समिति के दो सदस्यों के लिए मतदान होगा। इसके लिए गुरूवार को मतदान दलों को प्रषिक्षण देकर गन्तव्य स्थलों के लिए रवानगी दी गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ. एस.पी. सिंह ने यहां जिला परिषद के सभागार में आयोजित प्रषिक्षण में मतदान दलों को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए पूरी संवेदनषीलता और जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों को निर्वहन करने को कहा। उन्होंने कहा कि मतदान कर्मी प्रषिक्षण में समझाए गए निर्वाचन के तरीकों और नियमों को भलीभांति समझें और उनकी पालना करें। प्रषिक्षण के दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) वासुदेव मालावत, एसडीएम कानाराम सहित प्रषिक्षक आदि मौजूद थे।

यहां होगा निर्वाचन

निर्वाचन अनुभाग के अनुसार उपचुनाव के अन्तर्गत जिला परिषद के वार्ड नंबर एक तथा पंचायत समिति शाहबाद व छबड़ा के वार्ड नंबर आठ-आठ में निर्वाचन होगा। सभी जगहों पर दो-दो प्रत्याषी चुनाव लड़ रहे हैं।

48 बूथों पर होगा मतदान

तीनों वार्डों में कुल 48 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इनमें जिला परिषद के वार्ड एक में 35, पंचायत समिति शाहबाद के वार्ड आठ में आठ तथा छबड़ा के वार्ड आठ में पांच पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। मतदान के लिए कुल 48 सक्रिय मतदान दल तथा छह आरक्षित मतदान गठित किए गए हैं। सभी दलों में मतदान अधिकारी तथा मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय शामिल किए हैं। कुल 272 कार्मिक मतदान दलों में नियुक्त किए गए हैं।

39 हजार 132 मतदाता डाल सकेंगे वोट

डपचुनाव में कुल 39 हजार 132 मतदाता मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। इनमें जिला परिषद के वार्ड एक में 28 हजार 449, शाहबाद के वार्ड आठ में 5 हजार 860 तथा छबड़ा के वार्ड आठ में 4 हजार 823 मतदाता सम्मिलित है। मतदान प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक होगा। इसके लिए मतदाता को निर्वाचन विभाग द्वारा मान्य कोई भी एक फोटो पहचान पत्र अपने साथ ले जाना होगा।

ईवीएम से होगा मतदान

पंचायत राज उपचुनाव में सभी पोलिंग बूथों पर ईवीएम के माध्यम से मतदान होगा। सभी मतदान दलों को एक-एक ईवीएम तथा आवष्यक मतदान सामग्री के साथ रवाना किया गया है।

मतगणना 7 को

उपचुनाव के तहत मतगणना 7 अगस्त को होगी। जिला परिषद सदस्य चुनाव के लिए मतगणना जिला मुख्यालय स्थित जिला परिषद भवन तथा पंचायत समिति सदस्य छबड़ा व शाहबाद के लिए संबंधित उपखंड अधिकारी कार्यालय में प्रातः 8 बजे से होगी। तब तक ईवीएम को इन्हीं स्थानों पर स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जाएगा।

कड़ी सुरक्षा के बंदोबस्त

पंचायत राज उपचुनाव के तहत शुक्रवार को होने वाले चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है। इसके लिए कुल 404 पुलिस अधिकारी व कार्मिकों की तैनातगी की गई है। इनमें से 96 सुरक्षा कर्मी मतदान केन्द्रों पर नियुक्त किए गए हैं। संवेदनषील मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल नियुक्त रहेगा।

मतदान की अपील

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ. सिंह ने पंचायत राज उपचुनाव के तहत संबंधित क्षेत्र के मतदाताओं से अधिकाधिक संख्या में मतदान की अपील की है।

———–

आंगनबाड़ी चलो अभियान के तहत यूनीफार्म, बेग व शाला षिक्षा किट किए वितरित

बारां, 4 अगस्त। जिले में चलाये जा रहे आंगनबाडी चलो अभियान अन्तर्गत प्रवेषोत्सव कार्यक्रम, खिलौना एवं षिक्षा बैंक स्थापना कार्यक्रम में जन सहयोग से आंगनबाडी केन्द्रों पर खिलौने व षिक्षा सामग्री प्राप्त हो रही है। गुरूवार को बाल विकास परियोजना, बारां शहर के आंगनबाडी केन्द्र वार्ड नंबर 23 पर आने वाले बच्चों के लिए लॉयन्स क्लब, बारां द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में लॉयन्स क्लब, बारां के अध्यक्ष मुकेष जाडेजा, सचिव अंकित खण्डेलवाल, जॉन चयरमेन पदम जैन तथा सदस्य मधुसुदन खण्डेलवाल, विरेन्द्र खण्डेलवाल, हेमन्त सिंघल, देवेन्द्र खण्डेलवाल, निषान शर्मा एवं अन्य सदस्य उपस्थित हुए। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेषक एस.पी. राठी, रामेष्वर प्रसाद शर्मा, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, शांति बैरागी, महिला पर्यवेक्षक, आंगनबाडी कार्यकर्ता भक्ति अवस्थी, सहायका साधना एवं सहयोगिनी रंजना शर्मा उपस्थित थी। लॉयन्स क्लब के पदाधिकारियों ने आंगनबाडी केन्द्र वार्ड नंबर 23 पर आने वाले 3-6 वर्ष के बच्चों के लिए 20 यूनीफार्म, 20 बेग व शाला षिक्षा किट वितरित किये। लॉयन्स क्लब द्वारा दिये गये सहयोग के लिए उप निदेषक, महिला एवं बाल विकास विभाग ने आभार व्यक्त किया।

इसी प्रकार वार्ड नंबर 32 के वार्ड पार्षद लोकेष पंचौली द्वारा आंगनबाडी केन्द्र वार्ड नंबर 24-ाा पर 20 व 25-ा पर 25 बच्चों को स्कूल बेग वितरित किये। उक्त सहयोग के लिए उप निदेषक श्री एस.पी. राठी द्वारा उनका आभार व्यक्त किया।

———

भामाषाह रोजगार सृजन योजनान्तर्गत साक्षात्कार आज

बारां, 4 अगस्त। भामाषाह रोजगार सृजन योजनान्तर्गत ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों का साक्षात्कार शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से जिला उद्योग केन्द्र में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति द्वारा लिए जाएगे।

जिला उद्योग केन्द्र के महा प्रबंधक मुरली मनोहर पारी के ने बताया कि बताया कि जिन आषार्थियों ने भामाषाह रोजगार सृजन योजना में ऑनलाइन आवेदन भरे है उनके साक्षात्कार 5 अगस्त को लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार हेतु मूल दस्तावेज व उनकी दो-दो स्व प्रमाणित छाया प्रतियां साथ में लानी होगी। साक्षात्कार की सूचना संबंधित आषार्थियों को सूचना पत्र के माध्यम से दी जा चुकी है तथा ऑनलाइन सिस्टम में एसएमएस के जर्ये भी दी जा चुकी है।

गृह मंत्री कल छबड़ा आएंगे

बारां, 4 अगस्त। गुह मंत्री श्री गुलाब चंद कटारिया शनिवार को छबड़ा में आदर्ष विद्या मंदिर स्थित नवनिर्मित भवन का लोकापर्ण करेंगे। प्रषासनिक सुत्रों के अनुसार गृह मंत्री शनिवार प्रातः 11 बजे छबड़ा पहुंचेंगे यहां वे दोपहर 12.30 बजे आदर्ष विद्या मंदिर स्थित नवनिर्मित भवन का लोकापर्ण करेंगे।

फ़िरोज़ खान बारां राजस्थान

error: Content is protected !!