अवैध चंदन की लकडी सहित दो आरोपी गिरफ्तार

Untitled-1 copyपुलिस थाना विजयनगर में ए.एस.आई. ज्ञान देव शर्मा थाने के सामने एन.एच. 79 पर नाका बंदी में मिनी ट्रक न. ।च् 04 न् 6175 भीलवाडा की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया जिसको ए.एस.आई. ज्ञान देव शर्मा ने रूकवाया व चालक का नाम पता पूछा तो अपना नाम शेख महबूब बादशाह पुत्र अब्दुल रहमान जाति शेख मुसलमान उम्र 60 साल निवासी 25/1064 13 स्ट्रीट लेक विव कालोनी पोडालाकुर रोड नेलोर ग्रामीण थाना 5 टाउन लेक विव नेलोर जिला नेलोर (आंध्र प्रदेश) व खलासी सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम शेख रसूल पुत्र नला कटला हुसैन शेख मुसलमान उम्र 55 साल निवासी लेक विव कालोनी थाना 5 टाउन लेक विव नेलोर जिला नेलोर (आंध्र प्रदेश) का होना बताया ट्रक में ज्वार के कट्टे भरे होना बताया जिसकी चालक से बिल्टी मांगी तो अपने पास कोई बिल्टी नहीं होना बताया जिस पर ट्रक का तिरपाल हटा कर देखा तो ज्वार के कट्टे व पत्थर के दाने के कट्टे के नीचे चंदन लकडियां भरी हुई दिखाई दी जिस पर उक्त ट्रक की तलाशी ली गई जिसमें 930 कि.ग्रा. चन्दन की मिली। चालक शेख महबूब व शेख रसूल से चंदन की लकडी के परीवहन बाबत लाइसेंस या परमिट मांगा तो अपने पास कोई परमिट नहीं होना बताया बिना परमिट के अवैध चंदन की लकडी ज्वार के कट्टे व पत्थर के दाने के कट्टे के नीचे छुपा कर मिनी ट्रक न. ।च् 04 न् 6175 में भर कर उक्त चालक शेख महबूब, शेख रसूल द्वारा चोरी की नीयत से परीवहन करना जुर्म धारा 41,42 फारेस्ट एक्ट व 379 ता.हि. में दण्डनीय अपराध पाए जाने पर अभियोग सं. 198/16 धारा उपरोक्त में दर्ज किया गया।

विघुत अधिनियम प्रकरण में तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना मसूदा मे प्रकरण सं 171/16 धारा 136 विघुत अधिनियम में मुलजिमान 1. भगवान सिंह पुत्र बीरम सिंह जाति रावत उम्र 25 साल निवासी देवपुरा थाना मसूदा अजमेर 2. विक्रम उर्फ भौला पुत्र उकार जाति रावत उम्र 23 साल निवासी देवपुरा थाना मसूदा अजमेर 3. जगदीश सिंह उर्फ जग्गा पुत्र शंकर सिंह जाति रावत उम्र 22 साल निवासी गोवलिया थाना भिनाय अजमेर को जरिये प्रोडेक्शन वारण्ट से उक्त प्रकरण में गिरफ्तार किया गया ।

सौंफ चोरी के प्रकरण में एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना मसूदा में हनुमान हैड कानि0 द्वारा थाना के प्रकरण सं0 462/16 धारा 457, 380 आईपीसी में मुल्जिम कजोड उर्फ रूडमल पुत्र रामूराम उर्फ रामलाल जाति जाट उम्र 26 साल निवासी भादवो की ढाणी, हिरनोदा पुलिस थाना फूलेरा जिला जयपुर को बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया।

एक वारण्टी गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज में न्यायालय से जारी वारण्ट में युसुफ उर्फ इसुफ पुत्र री रहूफ शेख जाति मुसलमान उम्र 37 साल नि. रूम न. 97 मिठी खाडी डुमालटेनामेन्ट डी-7 सूरत (गुजराज) हाल कुम्हार मोहल्ला लाखन कोटडी थाना गंज अजमेर केा गिरफ्तार कर पेष न्यायालय किया।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, कुल, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, अलवर गेट 02, सरवाड 01, कूल 03, 510 मे एक्ट मंे थाना मसूदा 03, जवाजा 06, कूल 09, 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल अन्य एमवी में थाना मदनगंज 03, कूल 03,

षांति भंग मे, गिरफ्तार – थाना श्रीनगर 01, कुल 01,
13 आरपीजीओ में थाना, कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
4/21 एम एम आर डी एक्ट मे थाना, कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
धुम्रपान अधि0में थाना, कुल
4/25 आर्म्स एक्ट मे थाना, कुल
4./6 आर एन सी एक्ट मे थाना कुल
8/15 एन डी पी एस एक्ट मे थाना, कुल
गिरफ्तारी वारण्ट में थाना, गंज 01, कुल 01,
9/11 राजस्थान धम्रपान प्रतिषेद अधिनियम मे थाना कुल,
धारा 289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना कुल

error: Content is protected !!