अजमेर रेलवे स्टेशन के दूसरे गेट का काम शुरू

Railway Station thumbअजमेर के गांधी भवन स्थित अजयमेरु प्रेस क्लब के मीट द प्रेस कार्यक्रम में डीआरएम पुनीत चावला ने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए। एक सवाल के जवाब में चावला ने कहा कि अजमेर रेलवे स्टेशन के दूसरे गेट का निर्माण करवा कर वे अपने कार्यकाल को यादगार बनाना चाहते हैं। वर्तमान में रेलवे स्टेशन के तीनों गेट स्टेशन रोड की ओर ही हैं। ऐसे में यातायात का दबाव भी इसी मार्ग पर रहता है। स्टेशन के दूसरी तरफ तोपदड़ा की ओर दूसरा गेट निकालने की मांग पिछले 25 वर्षों से हो रही है। इस मांग को पूरा करने के लिए ही एक करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करवाने के साथ-साथ गेट निकालने का काम शुरू कर दिया गया है। तोपदड़ा की ओर जो 30 से भी ज्यादा रेलवे क्वार्टर बने हुए हैं,सबसे पहले उन्हें खाली करवाने की कवायद शुरू की जा रही है। इस स्थान पर पार्किंग आदि की सुविधाएं दी जाएगी। यहीं से यात्री किसी भी प्लेट फार्म पर आ-जा सकता है। हालांकि इस प्रोजेक्ट पर बड़ी राशि खर्च होगी, लेकिन फिलहाल एक करोड़ रुपए की स्वीकृति मिल गई। इस कार्य में अजमेर के सांसदों और विधायकों का भी सहयोग लिया जाएगा। चावला ने कहा कि स्टेशन रोड पर फुट ओवर ब्रिज को इसी वर्ष स्टेशन परिसर के अंदर उतारा जाएगा। अजमेर सहित रेल मंडल के 10 स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। ताकि यात्रियों खास कर महिला यात्रियों की सुरक्षा की जा सके। इन कैमरों का कंट्रोल रूम अजमेर में होगा। अजमेर रेलवे स्टेशन के 2 व 3 तथा 4 और 5 प्लेट फार्म पर यात्रियों की सुविधाएं भी जल्द से जल्द मिलेंगी। सभी प्लेट फार्म पर एस्केलेटर की सुविधा भी जल्द मिलेगी। बेट्री कार की सुविधा तो अगले दो माह में मिल जाएगी। चावला ने माना कि स्टेशन परिसर के नवनिर्मित आरक्षण हाल के एसी बंद पड़े हैं। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों को आरक्षण नहीं करवाना होता है। वे भी हाल में आकर बैठ जाते हैं। इसलिए एसी सिस्टम को फिलहाल बंद किया गया है। चावला ने बताया कि अजमेर मंडल में वर्तमान समय में 10 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्य हो रहे हैं। इसमें विद्युतीकरण का काम भी शामिल है। स्टेशन परिसर में फूड प्लाजा अगले दो माह में शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि अजमेर से पांच नई ट्रेनों के संचालन का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। इसमें अजमेर से चैन्नई होते हुए रामेश्वरम तक की ट्रेन भी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त अजमेर-ब्रांद, अजमेर-इंदौर, अजमेर-जोधपुर तथा उदयपुर से मैसर ट्रेने हैं। अजमेर से पुष्कर के बीच फेरे बढाने का काम भी चल रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत में दैनिक भास्कर के स्थानीय सम्पादक डॉ. रमेश अग्रवाल, क्लब के अध्यक्ष एस.पी.मित्तल, महामंत्री प्रताप सनकत, पूर्व अध्यक्ष राजेश गूंजल ने चावला का स्वागत किया। अंत में उपाध्यक्ष सुरेश कासलीवाल ने आभार प्रकट किया।
(एस.पी. मित्तल) (05-08-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511

error: Content is protected !!