नगरपरिषद में वार्ड सभा का आयोजन

वार्ड 26 से 32 के लिए वार्ड सभा 9 अगस्त को
beawar-samacharब्यावर, 8 अगस्त। नगरपरिषद द्वारा शहर के विभिन्न वार्डाें में प्रस्तावित विकास कार्याें को सूचीबद्ध करने के लिए कार्यालय भवन में वार्ड सभाओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत वार्ड 19 से 25 के लिए आज वार्ड सभा का आयोजन हुआ। इसी क्रम में वार्ड संख्या 26 से 32 के लिए 9 अगस्त 2016 को वार्ड सभा आयोजित होगी।
वार्डवार वार्ड सभा कार्यक्रम
कार्यवाहक आयुक्त पदमसिंह के अनुसार नगरपरिषद कार्यालय भवन में वार्ड संख्या 26, 27, 28, 29, 30, 31 व 32 के लिए 9 अगस्त को , वार्ड संख्या 33, 34, 35, 36, 37 व 38 के लिए 10 अगस्त को तथा वार्ड संख्या 39, 40, 41, 42, 43, 44 व 45 के लिए 11 अगस्त को वार्ड सभा का आयोजन होगा। –00–
वर्षा रिपोर्ट
ब्यावर, 8 अगस्त। जलसंसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 24 घण्टे में ब्यावर में 68 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई। इसी प्रकार जवाजा मंे 17, टाॅडगढ़ में 23, मांगलियावास में 42, नसीराबाद में 9, पीसांगन में 23, पुष्कर में 61 एवं गोविन्दगढ़ में 15 एम.एम.वर्षा दर्ज हुई।
जल संसाधन विभाग के सहायक अभियन्ता ओ.पी.मिश्रा ने बताया कि 1 जून 2016 से 8 अगस्त तक 2016 को प्रातः 8 बजे तक ब्यावर तहसील परिसर में 396 एम.एम.वर्षा दर्ज की गई। इसी प्रकार ब्यावर सिंचाई परिसर में 379, जवाजा में 150, टाॅडगढ़ में 400, मांगलियावास में 512, पीसांगन में 302, नसीराबाद में 510, पुष्कर में 259 एवं गोविन्दगढ़ में 171 एम.एम.वर्षा दर्ज की गई। –00–
मुख्य तालाबों का गैेज
ब्यावर, 8 अगस्त। जलसंसाधन विभाग के अनुसार 8 अगस्त 2016 तक शिवसागर न्यारा में 9 फुट जलराशि की आवक हुई है। इसी प्रकार मकरेड़ा में 1, जवाजा में 1.6, राजियावास में 1, बलाड़ में 2.6, पुष्कर सरोवर में 7.2, देलवाड़ा में 2 फुट जलराशि की आवक हुई है।–00–
चर्म शिल्प प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित
ब्यावर, 8 अगस्त। आयुक्त उद्योग विभाग जयपुर के निर्देशानुसार जिला उद्योग केन्द्र अजमेर के सान्निध्य मंे सितम्बर 2016 से 2 माह का चर्म शिल्प प्रशिक्षण ब्यावर में प्रारम्भ किया जाना प्रस्तावित है। उक्त प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।
जिला उद्योग अधिकारी जिला उद्योग उपकेन्द्र ब्यावर प्रवीण मेहरा ने बताया कि सितम्बर 2016 से ब्यावर में 20 प्रशिक्षणार्थियों के लिए चर्म प्रशिक्षण कार्यक्रम (लेदर गुड्स) प्रस्तावित है। जिसके तहत चर्म शिल्प से जुड़े हुए दस्तकार जो प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं, वे सादे कागज पर बायोडेटा मय फोटो आवेदन कर सकते हैं। प्रशिक्षण के लिए आवेदनकर्ता दस्तकार की उम्र 18 से 34 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा 8वीं पास को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों को टूलकिट व स्टाईफण्ड भी दिया जाएगा, इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला उद्योग उपकेन्द्र ब्यावर में सम्पर्क किया जा सकता है।–00–
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा हेतु आवेदन 16 सितम्बर तक
ब्यावर, 8 अगस्त। जवाहर नवोदय समिति मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2017 कक्षा 6 में प्रवेश हेतु आवेदन पत्रा 16 सितम्बर 2016 तक जमा करवाये जा सकेंगे।
प्रधानाचार्य पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायण सिंह पंवार ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2017 के तहत कक्षा 6 में प्रवेश हेतु वे विद्यार्थी जो वर्तमान सत्रा में कक्षा 5 में अध्ययनरत हैं एवं जिनकी जन्म तिथि 1 मई 2004 से 30 अप्रैल 2008 के मध्य है, पात्रा होंगे। उन्होंने बताया कि चयन परीक्षा 8 जनवरी 2017 को आयोजित होगी, जिसके आवेदन फार्म पटेल विद्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं। आवेदन फार्म सरकारी एवं मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों के संस्थाप्रधान विद्यालय समय में प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन फार्म जमा कराने की अंतिम तिथि 16 सितम्बर 2016 है।

error: Content is protected !!