12 अगस्त 2016 को भाजपा महिला मोर्चा शहर जिला अजमेर की और से माननीय मुख्यमंत्री जी के अजमेर आगमन पर 14 अगस्त को रिजनल कॉलेज मे होने वाली आम सभा को लेकर महिला मोर्चा ने रष्मि शर्मा के नेतृत्व में शहर के मुख्य मार्गो नया बाजार आगरा गेट आदि पर पीले चावल देकर आमजन को आम सभा में आने का निमंत्रण दिया महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रष्मि शर्मा ने बताया की लोगो मे मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बहुत उत्साह है लोगों ने स्वइच्छा से सभा मे आने के लिए कहा साथ ही जब महिला मोर्चा लोगों के आम सभा के लिए निमंत्रण दे रही थी तब कई लोगों ने तो मुख्यमंत्री की जन कल्याणकारी योजना की सराहना की इस अवसर पर महिला मोर्चा की सावित्री, सुषमा, कल्पना कासवा, सरोज जाटव, सलोनी, श्वेता, विजय लक्ष्मी, सुधा शुक्ला, विद्या हरचंदानी, नैना वर्मा, मंजुला, किरण, प्रेमलता आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रही।
धन्यवाद
अनीश मोयल
जिला संयोजक
भाजपा मिडिया प्रकोष्ठ
शहर जिला अजमेर