राज्य कर्मचारी 15 अगस्त से प्रस्तुत करेेंगे आॅनलाईन दावें

beawar-samacharब्यावर, 13 अगस्त। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे की बजट घोषणा की अनुपालना में राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग 15 अगस्त 2016 से विभाग की प्रमुख गतिविधियों राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि के ऋण, आहरण एवं समस्त दावों को आॅनलाईन करने जा रहा है। इस प्रकार सभी राज्य कर्मचारी अपने आवेदन पत्रा एवं समस्त दावें विभाग की वेबसाईट पर आॅनलाईन प्रस्तुत कर सकेंगे।
सहायक निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग ब्यावर दिनेश दत्त शर्मा ने बताया कि आगामी 15 अगस्त 2016 से सभी राज्य कर्मचारी अपने आवेदन पत्रा विभाग की वेबसाईट www.sipf.rajasthan.gov.in पर आॅनलाईन प्रस्तुत करेंगे। इस प्रकार ऋण, आहरण एवं समस्त दावें आॅनलाईन किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि आहरण वितरण अधिकारी आवेदनों का कार्यालय अभिलेख से सत्यापन कर आवेदन की हार्डकाॅपी मय वांछित दस्तावेज प्राप्त कर आवेदन विभाग के संबंधित जिला कार्यालय को आॅनलाईन अगे्रषित करते हुए आवेदन की हार्डप्रति पूर्व की भांति जिला कार्यालय को प्रेषित करेंगे।
भुगतान कार्मिक के रजिस्टर्ड बैंक खाते में
राज्य कर्मचारियों के आवेदन पत्रों की हार्डकाॅपी की प्राप्ति के बाद संबंधित जिला कार्यालय द्वारा आॅनलाईन आवेदन के आधार पर नियमानुसार स्वीकृति व भुगतान अधिकार पत्रा जारी कर आहरण वितरण अधिकारी को पे-मैनेजर पर उपलब्ध करवाएंगे। इस प्रकार स्वीकृति आदेश पर अंकित रेफरेन्स नम्बर के आधार पर संबंधित आहरण वितरण अधिकारी पे-मैनेजर पर बिल को कोषाधिकारी को अग्रेषित करेंगे। इसी क्रम में कोषालय से पारण उपरान्त भुगतान राशि सीधे ही कार्मिक के रजिस्टर्ड बैंक खाते में अंतरित हो जाएगी।
वेबसाईट पर लाॅगइन की प्रक्रिया
राज्य कर्मचारियों द्वारा वेबसाईट www.sipf.rajasthan.gov.in पर लाॅगइन के लिये यूजर आई.डी. संबंधित कर्मचारी की एम्प्लाॅयी आई.डी. होगी एवं पासवर्ड के तौर पर कर्मचारी की जन्म दिनांक को उपयोग में लिया जा सकेगा। कार्मिक अपनी सुविधानुसार पासवर्ड परिवर्तन कर सकता है।
मोबाईल पर सूचना एवं हैल्पलाईन
राज्य कर्मचारियों को विभाग की वेबसाईट पर आॅनलाईन सबमिशन, अप्रूवल, रिजेक्शन एवं भुगतान की सूचना संबंधित कर्मचारी के रजिस्टर्ड मोबाईल पर एस.एम.एस. द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। आॅनलाईन एप्लीकेशन सबमिट करने में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिये राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के मुख्यालय जयपुर में स्थापित टोल-फ्री हैल्पलाईन नम्बर 18001806268 एवं हैल्पडेस्क helpdesk.sipf@rajasthan.gov.in सहित संबंधित जिला कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

error: Content is protected !!