स्वाधीनता दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम जवाहर रंगमंच पर आयोजित

उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति हुए सम्मानित

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी सावित्राी राजकीय बालिका विद्यालय की शिक्षिकाओं के चैक बैंक मैनेजर श्री दिनेश पाटनी को सौंपते हुए
शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी सावित्राी राजकीय बालिका विद्यालय की शिक्षिकाओं के चैक बैंक मैनेजर श्री दिनेश पाटनी को सौंपते हुए
अजमेर,16 अगस्त। स्वाधीनता दिवस 2016 के अवसर पर सोमवार को जवाहर रंगमंच पर सांय 7 बजे जिलास्तरीय सांस्कृतिक कार्य एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।
शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में कहा कि हमे देश के लिए जीना चाहिए, देश के लिए कर्म करना चाहिए तथा देश के लिए ही सब कुछ लगा देना चाहिए। शिक्षा विभाग द्वारा पाठ्यक्रम में देश के लिए सर्वस्व कुर्बान करने वाले महापुरूषों को स्थान दिया गया।
रंगारंग रही सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरम्भ राजकीय उच्च माध्यमिक अंध विद्यालय के राष्ट्रीयता से ओत-प्रोत गीत द्वारा किया गया । एच.के.एच पब्लिक विद्यालय द्वारा प्रस्तुत कव्वाली द्वारा संसार से नफरत दूर कर भाईचारा बढ़ाने का संकल्प व संदेश दिया गया। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीनगर रोड के विद्यार्थियों ने ‘चुनरिया लहराई’ गीत पर लयबद्ध मनमोहक सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में राजकीय सावित्राी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने राजस्थान की संस्कृति एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय क्रिश्चियनगंज की छात्राओं ने कश्मीर की संस्कति को साकार करते हुए सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किये। सेंट स्टीवन्ज सीनियर सैकेन्डरी स्कूल ने श्रीकृष्ण के रंग में रंगा शानदार सामूहिक शास्त्राीय नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को सम्मोहित कर दिया। साथ ही संस्कार सी. सैकेन्डरी पब्लिक स्कूल, ख्वाजा मॉडल स्कूल, स्वामी सर्वानन्द विद्या मन्दिर राजकीय मॉडल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेंट मैरीज कान्वेंट स्कूल व ईस्ट पॉइन्ट स्कूल ने भी देशभक्तिपूर्ण व मनमोहक गीतों पर सामूहिक नृत्य द्वारा दर्शकांे को झूमने पर विवश कर दिया। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पहाडगंज की छात्राओं ने राजस्थान की जय जयकार करते हुए मरूधरा की संस्कृति को अपने नृत्य कौशल से जीवंत कर दिया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण मीनू मनोविकास मन्दिर विद्यालय द्वारा प्रस्तुत “इंडिया वाले“ गीत पर प्रस्तुत सामूहिक नृत्य रहा।
इस अवसर पर ब्यावर विधायक श्री शंकर सिंह रावत, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेडा, नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, अजमेर डेयरी अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चौधरी, संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, नगर निगम आयुक्त श्री प्रियव्रत पड्ंया, पुलिस अधीक्षक डॉ. नितिन दीप ब्बलग्गन, नगर सुधार न्यास के पूर्व अध्यक्ष श्री धर्मेश जैन सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। जिला शिक्षा अधिकारी(माध्य प्रथम) सुशील कुमार गहलोत ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. श्रीमती ममता सोनगरा, प्रधानाचार्या राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीनगर रोड रही। मंच संचालन श्रीमती वर्तिका शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया।
उत्कृष्ट कार्य के लिए श्री राजोरिया सम्मानित
अजमेर,16 अगस्त। स्वाधीनता दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के लिपिक ग्रेड ा श्री कुणाल राजोरिया को विधानसभा,लोकसभा,पंचायतराज व स्थानीय निकाय चुनाव में मीडिया से सामंजस्य सहित राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रचार प्रसार में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रशस्ति पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्राी ने किया राजस्थान के केन्द्रीय सहकारी बैंकों के प्रथम ए.टी.एम. का शुभारम्भ
अजमेर, 16 अगस्त। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने 15 अगस्त सोमवार को अजमेर में सेन्टल को-ऑपरेटिव बैंक लि0 अजमेर द्वारा स्थापित प्रदेश के समस्त केन्द्रीय सहकारी बैंकों का प्रथम ए.टी.एम. कक्ष का फीता काटकर एटीएम मशीन का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष श्री मदन गोपाल चौधरी ने बैंक द्वारा किए जा रहे कार्यो एवं उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब तक लगभग चार हजार भामाशाह को-ब्रान्डेड रूपी कार्ड वितरित कर चालू कर दिये गये हैं। तत्पश्चात् मुख्यमंत्राी ने बैंक की वैबसाईट ूूूण्ंरउमतबबइण्बवउ को भी लान्च किया।
समारोह में श्री शत्रुाघ्न गौतम, विधायक केकडी, श्री शंकर सिंह रावत, विधायक, ब्यावर, श्री अभय कुमार, प्रमुख शासन सचिव सहकारिता, श्रीमती रेखा गुप्ता, रजिस्टार, सहकारी समितियां, श्री सुरेन्द्र सिंह, अतिरिक्त रजिस्ट्रार द्वितीय, सहकारी समितियां, श्री विघ्याधर गोदारा, प्रबन्ध निदेशक, शीर्ष बैंक, श्री मोहम्मद असलम, अतिरिक्त रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, अजमेर खण्ड , विनोद शर्मा, प्रबन्ध निदेशक सहित समस्त बैंक संचालकगण उपस्थित थे।

आई.टी.आई. की काउन्सलिंग 19 एवं 20 अगस्त को
अजमेर,16 अगस्त। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अजमेर में सत्रा 2016-17 के राज्य स्तरीय प्रवेश के लिए काउन्सलिंग 19 व 20 अगस्त को प्रातः 10 बजे आयोजित होगी। आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 19 तथा समस्त श्रेणी विद्यार्थियों के लिए 20 अगस्त को काउन्सलिंग होगी। इसमें अ भ्यर्थियों को अपने मूल दस्तावेज तथा निर्धारित शुल्क के उपस्थिति देनी होगी। यह जानकारी संस्थान के प्रधानाचार्य श्री नरेश शर्मा ने दी।
रक्षा बन्धन पर सावित्राी विद्यालय की शिक्षिकाओं को मिली सौगात
मिला तीन साल बाद वेतन
अजमेर,16 अगस्त। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने सावित्राी राजकीय बालिका विद्यालय के गैर अनुदानित पदों पर कार्यरत शिक्षिकाओं को रक्षा बन्धन के अवसर पर तीन साल के बकाया वेतन का चैक साैंपा ।
सावित्राी राजकीय बालिका विद्यालय के राज्य सरकार द्वारा 2013 में अधिग्रहण के पश्चात गैर अनुदानित पदों पर लगे 38 कार्मिकों का वेतन लगभग 3 वर्ष से अटका हुआ था। इनमें से 8 कार्मिक सेवानिवृत हो गये थे। प्रो. देवनानी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्परता से कार्य करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुशील गहलोत को शिक्षिकाओं को उनका वेतन नियमानुसार दिलाने के निर्देश दिए।
रक्षाबन्धन के अवसर पर 38 कार्मिकों को उनका बकाया वेतन एक सौगात की तरह प्राप्त हुआ। इन्हें अक्टूबर 2013 से जुलाई 2016 तक का वेतन उनके बैंक खातों में प्राप्त होगा। वेतन राशि 36 लाख 11 हजार 59 रूपये का चैक प्रो. देवनानी ने बैंक में जमा करवाने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर श्री दिनेश पाटनी को सौंपे। उपस्थित शिक्षिकाओं ने नियमितीकरण तथा वेतन स्थरीकरण के लिए आग्रह किया। इस पर प्रो. देवनानी ने नियमानुसार कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सुशील गहलोत, दीपक जौहरी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती दर्शना शर्मा तथा सावित्राी राजकीय बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती लीलामणि गुप्ता सहित विद्यालय की शिक्षिकाएं उपस्थित थी।

error: Content is protected !!