दरगाह थाना फिर से प्रदेश में अव्वल

विभिन्न संगठनों द्वारा किया गया सम्मान

police thana dargaah 2पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नितीनदीप बलगन के निर्देषन पर माह जुलाई में दरगाह थाना पुलिस ने मन थानाधिकारी मानेवन्द्रसिह एवं समस्त थाना स्टाफ द्वारा समस्त क्षेत्र एक्ट, इसदादी आदि क्षेत्र में कार्यवाही करते हुऐ पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी पीएमएस रैकिग सिस्टम में राजस्थान में प्रथम स्थान पर रहा है एव द्वितीय स्थान बीकानेर जिले का छतरगढ व ततीय स्थान पर झालावाड जिले का गंगधार थाना रहा है जिला अजमेर का पुलिस थाना दरगाह गत माह में द्वितीय स्थान पर रहा था व इस सत्र में माह अप्रेल , मई में पुलिस थाना दरगाह राजस्थान में प्रथम स्थान पर रहा । वर्ष 2016 के सत्र में चार में तीसरी बार दरगाह थाना राजस्थान में प्रथम स्थान पर रहा है व अजमेर रेज व जिले में हर बार प्रथम स्थान पर रहा है व ।Average score of 12 Months मे भी राजस्थान में प्रथम स्थान पर है इस अवसर पर आज दिनांक 22.08.16 को दरगाह पुलिस उप अधीक्षक जीवनसिह एव थानाधिकारी मानवेन्द्रसिह व द्वितीय अधिकारी कानाराम उप निरीक्षक ,सतपालसिह हैड कानि , कानि महेन्द्रसिह , कानि सोहन कानि विजेष।मोहम्मद फारूक का दरगाह बाजार व नला बाजार के व्यापारी एसोसिष्यन के सदस्य व गरीब नवाज वेलफेयर सोसायटी, हिन्द सेवा दल, सिटी आॅफ स्पिरीटस व थाना सीलएजी व शाति समिति की ओर से हार माला पहनाकर सम्मानित किया गया। समानित करने वाले जोधा टेकचन्दानी, नरेष पाटनी, एडवोकेट, मन्जुर अली जान मोहम्मद, सगुप्ता खान, राजेष महावर, सरवर सिद्वीकी, घनष्याम, नजीर, चांद खान, आरीफ, वहीदुर बुराकी कमल लालवानी, रूस्तम अली घोषी, राजेष चोरसिया व मुकदस मोईनी, बन्टी, दोलत लोगानी व अन्य समाजिक सगठनो ने किया।

नजीर कादरी

error: Content is protected !!