गुरुवर हरप्रसाद मिश्रा उवैसी का आठवां सालाना उर्स 25 को

चादर का जुलूस गुरुवार को सायं 5 बजे निकाला जाएगा
baba harprasad uvaisiअजमेर 23 अगस्त । ख्यातनाम सूफी संत बाबा बादामशाह ’’उवैसी’’ के खलीफा-ए-खास हजरत बाबा हरप्रसाद मिश्रा ’’उवैसी’’ का आठवां सालाना उर्स गुरुवार, 25 अगस्त 2016 को डूमाड़ा रोड स्थित उवैसिया रूहानी सत्संग आश्रम पर अकीदत और विष्वास के साथ मनाया जायेगा।
उवैसिया रूहानी सत्संग आश्रम के अध्यक्ष गुरुदत्त मिश्रा ने बताया कि उर्स बुधवार 24 अगस्त 2016 को प्रातः बाबा हरप्रसाद मिश्रा ’’उवैसी’’ की मजार शरीफ पर गुलाबजल, चंदन, इत्र से गुसल के साथ शुरू होगा। प्रातः 11 बजे मिलाद शरीफ व कुरानखानी पढ़ी जाएगी। दिन में सुमिरिन व ध्यान होगा तथा आध्यत्मिक चर्चा की जाएगी। रात्रि में भोजन प्रसादी व महफिल का आयोजन किया जायेगा।
श्री मिश्रा ने बताया कि गुरुवार 25 अगस्त को प्रातः सेवा, सुमिरन व ध्यान होगा। दोपहर में भजन होंगे व आध्यात्मिक चर्चा की जाएगी। श्री मिश्रा ने बताया कि चादर का जुलूस शाम 5 बजे से निकाला जायेगा। वर्तमान गुरु मुनेन्द्रदत्त मिश्रा उवैसी के नेतृत्व में देषभर से दूर-दराज से आए बाबा के चाहने वाले जायरीन तथा गुरुवर मिश्रा के अनुयायी अपनी मन्नतें व मुरादें पूरी होने पर चादरें पेश कर शुक्राना अदा करेंगे। जुलूस के आगे ढोल-ताषे के साथ कव्वालों द्वारा बाबा बादामषाह की शान में कलाम पेष किए जायेंगे।
सायं 7 से 9 बजे तक भोजन प्रसादी तथा रात्रि 9 बजे से प्रातः 4 बजे तक गुरुवर मुनेन्द्रदत्त मिश्रा उवैसी की सदारत में महफिल आयोजित होगी जिसमें जयपुर व प्रदेष के अन्य स्थानों से आए कव्वाल अनवार हुसैन, जयपुर के ही ख्यातनाम कव्वाल सईद व उनकी पार्टी, कोटा के हबीबुर्रहमान, अजमेर के अग्गन व कुर्बान तथा उनकी पार्टी हजरत हरप्रसाद मिश्रा की शान में सूफियाना कलाम पेश करेंगे।
शुक्रवार को प्रातः रंग, कुल की रस्म एवं प्रसाद वितरण के साथ उर्स सम्पन्न हो जाएगा।

error: Content is protected !!