3 किलो चांदी व 30 ग्राम सोने के जेवरात बरामद

चार आरोपी गिरफ्तार
apradh samacharपुलिस थाना कि0गंज में परिवादी जगदीष सोनी पुत्र कन्हैयालाल सोनी जाति सिंधी सुनार निवासी फ्रेन्डस कॉलोनी वैषाली नगर अजमेर ने इस आषय की पेष की कि मेरी दुकान नवीन ज्वैलर्स श्रीरामविहार कॉलोनी पानी की टंकी के पास स्थित है। दुकान का रात्री के समय बंद करके गया था तथा वापस सुबह दुकान पहुॅचा देखा तो दुकान पर ताले खुले मिले। अन्दर घुसकर देखा तो सोने चांदी का सामान था अज्ञात मुल्जिमान द्वारा मेरी दुकान का ताला तोड़कर सामान सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गये। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 256/16 धारा 457, 380 भा.द.सं. में दर्ज किया गया। दौराने अनुसंधान पर टीम का गठन किया जाकर बाबूलाल टेपण सउनि, गोपालसिंह कानि., शंकरलाल कानि. व सुखराम कानि. द्वारा टीम वर्ग से कड़ी मेहनत व लगन से कार्य कर अज्ञात माल मुल्जिमान नकबजन का पर्दाफाष किया जाकर अभियुक्त 1. पवन कुमार पुत्र भागचंद जाति रेगर उम्र 21 साल निवासी आकाश वाणी कॉलोनी के पीछे गुरूनानक स्कूल के पास वैशाली नगर अजमेर 2. मोहिब खान पुत्र महबूब खान जाति शेख मुसलमान उम्र 19 साल निवासी मस्जिद वाली गली ईदगाह कॉलोनी वैशाली नगर अजमेर 3. नवीन पुत्र मदनलोल जाति रेगर उम्र 25 साल निवासी शिव चौक बड़ी बस्ती पुष्कर हाल फ्रेन्डस कॉलोनी वैशाली नगर अजमेर 4. राकेश पुत्र नौरतमल जाति कहार उम्र 25 साल निवासी रामदेव नगर कच्ची बस्ती माकड़वाली रोड़ अजमेर को गिरफ्तार किया जाकर पेश न्यायालय कर माननीय न्यायालय से 05 योम पी/सी रिमाण्ड़ प्राप्त किया गया। दिनांक 22.8.2016 को अभियुक्तगण 1. पवन कुमार पुत्र भागचंद जाति रेगर उम्र 21 साल निवासी आकाश वाणी कॉलोनी के पीछे गुरूनानक स्कूल के पास वैशाली नगर अजमेर 2. मोहिब खान पुत्र महबूब खान जाति शेख मुसलमान उम्र 19 साल निवासी मस्जिद वाली गली ईदगाह कॉलोनी वैशाली नगर अजमेर 3. नवीन पुत्र मदनलोल जाति रेगर उम्र 25 साल निवासी शिव चौक बड़ी बस्ती पुष्कर हाल फ्रेन्डस कॉलोनी वैशाली नगर अजमेर 4. राकेश पुत्र श्री नौरतमल जाति कहार उम्र 25 साल निवासी रामदेव नगर कच्ची बस्ती माकड़वाली रोड़ अजमेर के कब्जे से , निवास स्थान से कुल 3 किलो चांदी व 30 ग्राम सोना बरामद किया गया। जिनकी कीमत करीब 2.50 लाख रूपये है। प्रकरण में अभियुक्तगण से दीगर मुकदमात कें बारे में पुछताछ जारी है।

सार्वजनिक स्थान पर ताश पती से जुआ खेलते दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना अलवर गेट में ।ैप् रामकुमार व संदीप कुमार कानि., मनोज कुमार कानि. गश्त करता हुआ जे.पी. नगर मदार डबल स्टोरी पहुॅचा जहॉ पर ।ैप् को सूचना दी कि रेखा सांसी के घर के पीछे की तरफ दो व्यक्ति ताश पती पर हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है, तुरन्त दबिश दी जाये तो पकड़ में आ सकते है । मुखबीर की सूचना पर रेखा सांसी के घर के पास पहुॅच मकान की आड़ से देखा तो दो व्यक्ति ताश पती से जुआ खेलते हुए नजर आये जिस पर ।ैप् व जाप्ता ने अचानक दबिश देकर उक्त दोनों व्यक्तियों को जैसे के तैसे बैठे रहने की हिदायत कर नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम ललित कुमार पुत्र फतूमल जाति सिन्धी उम्र 33 वर्ष निवासी म.न. 261 सेक्टर 3 यूआईटी कॉलोनी जेपी नगर मदार अजमेर का होना बताया जिसको चैक किया तो 210 रू. मिले व दूसरे ने अपना नाम रमेश कुमार उर्फ रमू पुत्र स्व. जमनदास जाति सिन्धी उम्र 42 वर्ष निवासी म.न. 38/2 डबल स्टोरी जेपी नगर मदार अजमेर का होना बताया जिसको चैक किया तो 90 रू मिले। उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा सार्वजनिक स्थान पर ताश पती से रूपये की हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलना जुर्म धारा 13 त्च्ळव् के तहत दण्डनीय अपराध होने से कुल रकम जुआ 440 रूपये व असयाय जुआ 52 ताश पती को बतौर वजह सबूत कब्जे पुलिस लिया जाकर जरीये अभियुक्तगण ललित कुमार व रमेश कुमार उर्फ रमू द्वारा संज्ञेय अपराध करते हुए पाये जाने व दूसरे अपराध करने से रोकने के लिए धारा 41 ब्त्च्ब् की उपधारा (1) के प्रावधानों के अधीन गिरफ्तारी आवश्यक होने से हर दोनों अभियुक्तगण को मौके पर ही अपराध से अवगत कराकर गिरफ्तार किया गया। अत मु.न. 289/16 धारा उपरोक्त मे दर्ज किया गया।

शांति व्यवस्था भंग के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज में नरेन्द्र ंिसह उ.नि. द्वारा शांति भंग के आरोप में मुल्जिम दीपक पुत्र रामाजी जाति कहार उम्र 40 साल नि. पानी की टंकी के पास क्रि.गंज अजमेर को धारा 151 सी.आर.पी.सी. में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, मदनगंज 01, कुल, 01, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, भिनाय 02, मदनगंज 04, कूल 06, 510 मे एक्ट मंे थाना भिनाय 02, मसूदा 02, कूल 04, 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल अन्य एमवी में थाना कूल
षांति भंग मे, गिरफ्तार – थाना, भिनाय 06, गंज 01, कुल 07,
13 आरपीजीओ में थाना, अलवर गेट 02, कुल 02,
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
4/21 एम एम आर डी एक्ट मे थाना, कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
धुम्रपान अधि0में थाना, कुल
4/25 आर्म्स एक्ट मे थाना, कुल
4./6 आर एन सी एक्ट मे थाना कुल
8/15 एन डी पी एस एक्ट मे थाना, कुल
गिरफ्तारी वारण्ट में थाना, कुल
9/11 राजस्थान धम्रपान प्रतिषेद अधिनियम मे थाना कुल,
धारा 289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना कुल

error: Content is protected !!