फर्जी पट्टे को निरस्त करवाने का मामला पहुंचा जन-सुनवाई में

IMG_20160824_115229अजमेर 24 अगस्त। ग्राम आमली खेडा, ग्राम पंचायत गोरधा, पंचायत समिति केकड़ी में सावरा पुत्र रतन मीणा को जारी किये गये गलत व फर्जी पट्टे को निरस्त करवाने बाबत् प्रार्थी घीसा लाल ग्राम आमली खेडा, ग्राम पंचायत गोरधा द्वारा प्रकरण जिला प्रमुख वंदना नोगिया की जन-सुनवाई में दर्ज करवाकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई। जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने प्रकरण की जांच हेतु जिला परिषद् में कार्यरत पंचायत प्रसार अधिकारी व विकास अधिकारी, पंचायत समिति केकड़ी को प्रकरण की जांच करने हेतु निर्देशित किया।
आखिर शिक्षिका को मिला 27 वर्षीय एसीपी का लाभ:-श्रीमती सुशीला जोशी, अध्यापिका, राजकीय प्राथमिक विद्यालय रुपारेली, ग्राम पंचायत राजोसी, पंचायत समिति पीसांगन को ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी, पीसांगन द्वारा 27 वर्षीय एसीपी का लाभ जिला प्रमुख वंदना नोगिया की जनसुनवाई में आने के बाद प्रदान कर दिया गया है।
श्रीमती मधु भार्गव, सेवा निवृŸा अध्यापिका को ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी, पीसांगन द्वारा स्थानान्तरण पर योग काल स्वीकृत कर भुगतान कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त 6 अन्य प्रकरणों का भी निस्तारण जन-सुनवाई के दौरान किया गया।
जन-सुनवाई में ये प्रकरण भी किये दर्जः- बुधवार को आयोजित जिला प्रमुख वंदना नोगिया की जन-सुनवाई में कृष्णापुरी, किशनगढ़ के अमन वर्मा ने अनुकम्पा आश्रित नियुक्ति प्राप्ति व पदोन्नति हेतु, प्रभा चुण्डावत, अध्यापिका, रा.उ.प्रा.वि. बडगांव, पंचायत समिति किशनगढ़ द्वारा मेडिकल बिल का भुगतान करवाने हेतु, सुरेशचन्द लक्षकार द्वारा ग्राम तिहारी, पंचायत समिति श्रीनगर में पूर्व में की गई पट्टों की जांच से असन्तुष्ट होने पर पुनः जांच करवाने हेतु, गजेन्द्रसिंह गौड व अन्य ग्रामवासी, रामनेर ढाणी, पंचायत समिति श्रीनगर द्वारा विरेन्द्र सिंह, कृषि पर्यवेक्षक के विरुद्ध खाद-बीज आदि का वितरण सही तरीके से नहीं करने पर कार्यवाही करने हेतु तथा ग्रामवासी, पुराना बडगांव, ग्राम पंचायत सेंदरिया, पंचायत समिति श्रीनगर द्वारा पुराना बडगांव में विकास कार्य करवाने हेतु भी न्रकरण दर्ज करवाये गये।
स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत राज्य स्तर पर पुरूस्कार हेतु आयोजित मापदण्ड में पंचायत समिति स्तर पर पंचायत समिति सरवाड़ को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर 1.00 लाख रू0 , ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत कडैल को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 2.00 लाख रू0 एवं ग्राम पंचायत कालेसरा को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर 1.00 लाख रू0 की राशि पुरूस्कार स्वरूप माननीय जिला प्रमुख महोदया द्वारा जन सुनवाई के दौरान चैक के रूप में प्रदान की गई।
जनसुनवाई में, जिला परिषद के अधिषाषी अभियंता, ईजीएस, एन.के.टाक, अधिषाषी अभियंता, अभि., कबीर अख्तर, महिला एवं बाल विकास विभाग उपनिदेषक कुमुदनी शर्मा, अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक अरूण कुमार शर्मा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से डा. मोहित देवल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से जय प्रकाश, कृषि विभाग से बी.एल. छीपा, तथा एन.एच.एम. से एस.के. सिंह सहित संबधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!