मित्तल हॉस्पिटल के गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. रणवीर 31 को भीलवाड़ा में

mittal hospitalअजमेर 29 अगस्त। मित्तल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर अजमेर के गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. रणवीर सिंह चौधरी बुधवार, 31 अगस्त को श्री सिद्धि विनायक हॉस्पिटल, कोटा रोड, तिलक नगर भीलवाड़ा में अपनी विजिटिंग सेवाएं देंगे।
डॉ. रणवीर सिंह चौधरी सुबह दस से दोपहर एक बजे तक हॉस्पिटल में उपलब्ध रहेंगें । डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, टी.बी, कैंसर, एक गुर्दे वाले, किडनी प्रत्यारोपण करवा चुके, डायलिसिस पर चल रहे आदि अन्य संक्रामक रोगों के कारण उत्पन्न गुर्दे से संबंधित रोगों से पीडि़त व्यक्ति डॉ. रणवीरसिंह चौधरी से विशेषज्ञ परामर्श सेवाओं का लाभ ले सकेंगे।
गौरतलब है कि संभाग के पहले एनएबीएच मान्यता प्राप्त मित्तल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर, अजमेर की ओर से विशेषज्ञ चिकित्सकों की विजिटिंग सेवाओं के तहत प्रत्येक माह के अंतिम बुधवार को गुर्दा रोग विशेषज्ञ सेवाएं भीलवाड़ा में उपलब्ध कराई जाती हैं। मित्तल हॉस्पिटल में गुर्दा पीडि़तों के लिए डायलिसिस की सुविधा भामाशाह स्वास्वाथ्य बीमा योजना के तहत भी उपलब्ध है।

error: Content is protected !!