61 वीं जिला स्तरीय फूटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

8bad2a05-c58c-4a8b-b193-536ac5903c67c3c6b503-b2ea-4c81-9405-0371797ce938बाड़मेर । 61 वी जिला स्तरीय माध्यमिक/उच्च माध्यमिक छात्र फूटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता 27 अगस्त से 29 अगस्त 2016 तक आयोजन राजकीय आदर्ष उच्च माध्यमिक विद्यालय चवा द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता मे कुल 14 विद्यालय एवं कुल 235 प्रतियोगियों ने भाग लिया। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में विवेकानंद नोबेल्स एकेडमी चवा प्रथम ,राजकीय माध्यमिक विधयालय पूनियों की बस्ती द्वितीय एव तृतीय स्थान पर रा.मा.वि.सारणों का तला रहा। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को स्मृतिचिन्ह रूघनाथ सिंह व्याख्याता आदर्ष चवा एवं दुर्गाराम पूनियां एडवोकेट चवा द्वारा नगद पुरूस्कार क्रमषः 3600, 1800, 900 दिए गए। हरजीराम कड़वासरा आदर्ष चवा द्वारा नगद 1000, 500, 300 दिए गए। अमरसिंह पोटलिया पंचायत प्रसार अधिकारी द्वारा दस हजार रूपये खिलाड़ियो के किट हेतु दिए एवं चौथे स्थान पर रही रा आ उ. मा.वि. चवा को कर्णसिंह पोटलिया सेवानिवृत व.शा. षिक्षक द्वारा ईनाम दिया गया। स्मृति चिन्ह् कौषल कुमार गोदारा दिए गए एवं टेट व्यवस्था भींयाराम गोदारा द्वारा की गई। समापन समारोह में आये अतिथियों का स्वागत पूर्व सरपंच पदमाराम एवं रूघनाथराम पोटलिया द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बायतू विधायक कैलाष चौधरी कैलाष चौधरी, अध्यक्षता भाजपा जिला महामंत्री कैलाष कोटड़िया तथा विषिष्ट अतिथि जिला परिषद् सदस्य नरसिंह कड़वासरा, भाजपा किसान मोर्चा बाड़मेर ग्रामीण के अध्यक्ष सामाराम जाखड़, अधिषाषी अभियंता सोनाराम बेनीवाल, उप.जि.षि.अ.मा. (शारीरिक षिक्षा) गोपालसिंह राठौड़ एवं विकास अधिकारी नवलाराम विकास, पंचायत समिति सदस्य दुर्गेष हुडा, सरपंच किरताराम, डॉ. सतीस पूनियां तथा शाखा प्रबंधक अजयकुमार कस्वां व सहायक अभियता सुमेर सिंह, सरपंच श्रीमति सरस्वती, श्रीमति कल्लु देवी के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक कैलाष ने खेलों का जीवन मे महत्व पर प्रकाष डाला साथ ही षिक्षा के क्षेत्र मे हर ग्राम पंचायत मे सिनीयर विद्यालय खोलकर राज्य सरकार ने एक एतिहासिक पहल की हैं । बालिका षिक्षा पर जोर दिया तथा श्रमिक कार्ड के फायदे एवं अधिकाधिक फायदा उठाने का आह्वान किया गया। युवाओं से देष मे विषेषकर जम्मु कष्मीर मे घटित होने वाली घटनाओं के बारे मे जागरूक रहने की बात कही। केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितेषी योजनाओं के बारे मे सजग रहकर लाभ लेने की अपील की। अंत मे संस्था प्रघान गोपालदास सोनी द्वारा खिलाड़ियों, निर्णायको व भामाषाहों का आभार व्यक्त किया। सरपंच सरस्वती ने सफल एवं शान्तिप्रिय प्रतियोगिता सम्पन्न पर सभी को धन्यावाद ज्ञापित किया।

error: Content is protected !!